/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-Cabinet-Decisions-2.webp)
MP Cabinet Decisions
MP Cabinet Decisions 2025: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंत्रालय में कैबिनेट बैठक में प्रदेश के कई अहम फैसलों पर मंजूरी दी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर-उज्जैन जानी वाली मेट्रो को पीथमपुर तक ले जाने पर चर्चा की गई। इसी तरह भोपाल मेट्रो से नर्मदापुरम और विदिशा तक ले जाने का प्लान तैयार किया गया है। 610 लोक अभियोजन अधिकारियों के पद और पुलिस अफसरों के 25000 टैबलेट दिए जाने पर मंजूरी दी है।
लोक अभियोजन अधिकारी के 610 नए पद मंजूर
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा मध्यप्रदेश की कैबिनेट ने प्रदेश की प्रत्येक बोर्ड में एक लोक अभियोजन अधिकारी की नियुक्ति को मंजूरी दी है। इस निर्णय के तहत कुल 610 नए पद स्वीकृत किए गए हैं। पुलिस थानों में जांच अधिकारियों को अब टैबलेट दिए जाएंगे। पहले चरण में 1,732 अधिकारियों को ये टैबलेट उपलब्ध कराए जाएंगे, जिसके बाद चरणबद्ध तरीके से कुल 25,000 टैबलेट खरीदे जाएंगे।
https://twitter.com/BansalNews_/status/1960251460400316431
महाकाल-पीथमपुर मेट्रो चलेगी
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा सरकार ने महाकाल से पीथमपुर तक मेट्रो चलाने की योजना बनाई है। कैबिनेट में इंदौर-उज्जैन जानी वाली मेट्रो को पीथमपुर तक ले जाने पर चर्चा की गई। इसी तरह भोपाल मेट्रो से नर्मदापुरम और विदिशा तक ले जाने का प्लान तैयार किया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा यह मेट्रो उज्जैन से इंदौर और फिर इंदौर से पीथमपुर तक चलेगी। इस रूट के निर्माण पर प्रति किलोमीटर ₹9 लाख का खर्च आएगा।
स्वच्छ जल और सौर ऊर्जा पहल
मध्यप्रदेश जल निगम की नल-जल योजना के तहत, स्वच्छ पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए पीएचई (लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग) अपने खुद के सोलर प्लांट लगाएगा। इन प्लांटों से विभाग का लक्ष्य 100 मेगावाट बिजली पैदा करना है, जिसका उपयोग पानी की सप्लाई में किया जाएगा।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP Ladli Behna Yojana Update: सितंबर 2023 से नये आवेदन बंद, फिर भी बढ़ गईं 42 हजार लाड़ली बहनें
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-Ladli-Behna-Yojna-Update-750x472.webp)
Madhya Pradesh Ladli Behna Yojana Case Update: मध्यप्रदेश की लाड़ली बहना योजना में बहनों की संख्या को लेकर बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। दरअसल, सितंबर 2023 से राज्य सरकार ने नये आवेदन की प्रोसेस को बंद कर दिया था, लेकिन फिर भी इस योजना में संख्या घटने के बजाय 42 हजार लाड़ली बहनें बढ़ गईं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें