/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-cabinet-29-July-2025.webp)
हाइलाइट्स
एमपी कैबिनेट ने थर्मल पावर प्लांट को मंजूरी
हेलीकॉप्टर टूरिज्म योजना को हरी झंडी
सिकल सेल स्क्रीनिंग कार्ड एक करोड़ बांटे
MP Cabinet Decisions: भोपाल में मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में कई बड़े प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। बैठक में ऊर्जा, स्वास्थ्य, पर्यटन और सुशासन से जुड़े अहम निर्णय लिए गए।
मुरैना में सोलर पावर प्रोजेक्ट से अब लोगों को सस्ती बिजली मिलेगी। इसके साथ ही एमपी पावर प्लस स्टेट के तहत दो बड़े थर्मल पावर प्लांट को मंजूरी दी गई। सतपुड़ा के सारणी में 660 मेगावाट का पावर प्लांट नई टेक्नोलॉजी से बनाया जाएगा, जिसकी लागत 11678 करोड़ रुपए होगी। राज्य सरकार पर अतिरिक्त बोझ नहीं आएगा।
अमरकंटक चचाई में भी 11476 करोड़ का नया प्रोजेक्ट स्वीकृत किया गया है। निर्माण और संचालन की जिम्मेदारी मप्र पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड (MP Power Generating Company Limited) को सौंपी गई। इन दोनों प्लांट का उद्देश्य भविष्य में बढ़ती विद्युत खपत को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त बिजली उत्पादन सुनिश्चित करना था।
क्या है कैबिनेट में खास
पीएम मित्र पार्क का पहला प्रोजेक्ट एमपी में आया है और यहां एक भी प्लॉट खाली नहीं बचा। “स्वस्थ नारी सशक्त परिवार” अभियान के तहत हर पंचायत में “मां के नाम की बगिया” बनाने का निर्णय लिया गया।
MP कैबिनेट बैठक में इन फैसलों पर लगी मुहर #MPCabinetDecisions#CabinetDecisions#CMMohanYadavCabinet#MPCabinet#CMMohanYadavpic.twitter.com/jTELVM24Cr
— Bansal News Digital (@BansalNews_) September 23, 2025
स्वास्थ्य क्षेत्र में नए कदम
पीएम मातृत्व अभियान के अंतर्गत सुमन सखी चैट लागू किया गया है। सिकल सेल के पीड़ितों की पहचान के लिए अब तक एक करोड़ स्क्रीनिंग कार्ड बांटे जा चुके हैं। इसके साथ ही फैकल्टी डॉक्टर की कमी दूर करने के लिए 13 अस्पतालों में 354 नए सीनियर रेसिडेंट डॉक्टर के पद स्वीकृत किए गए।
गुड गवर्नेंस में प्रदेश आगे
मध्यप्रदेश को गुड गवर्नेंस के लिए केंद्र सरकार से अवॉर्ड मिला है। ई- मंडी, आयुष और टूरिज्म विभाग को भी राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया। बैठक में जीएसटी रिफॉर्म पर चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री ने स्वयं अपनी बात रखी और बताया कि अब मिडल क्लास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। स्वास्थ्य बीमा पर जीरो जीएसटी और 70+ आयु वर्ग को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है।
पर्यटन और एविएशन को बढ़ावा
राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एविएशन सेक्टर में तीन रूट पर हेलीकॉप्टर सेवाएं शुरू करने की योजना को मंजूरी दी गई। यह योजना पीपीपी मॉडल पर लागू होगी, जिससे पर्यटन के साथ व्यापार को भी गति मिलेगी। पर्यटन, धार्मिक, वाइल्डलाइफ क्षेत्र में हेलीकॉप्टर चलाने की सुविधा के साथ ही मध्य प्रदेश पर्यटन के क्षेत्र में एविएशन लाने वाला पहला राज्य बन गया है।
अन्य पहल और अभियान
राज्य में बजट उत्सव मनाया जा रहा है, जिससे बाजारों में नई चमक आई है। सेवा संकल्प स्वच्छता अभियान की मॉनिटरिंग कलेक्टर स्तर से करने का फैसला लिया गया।
MP Sarkari Doctor Bharti: मध्यप्रदेश के 13 अस्पतालों में सीनियर रेसिडेंट डॉक्टरों के पद मंजूर, 354 पदों पर होंगी भर्ती
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-Sarkari-Naukri-Resident-Docto.webp)
भोपाल में मध्यप्रदेश की कैबिनेट बैठक में बड़ा निर्णय लिया गया है। प्रदेश के 13 प्रमुख अस्पतालों में सीनियर रेसिडेंट डॉक्टर के नए पदों मंजूर किए गए हैं। जहां कुल 354 नए रिक्त पदों को भरा जाएगा, इससे स्वास्थ्य सेवाओं और मेडिकल शिक्षा में सुधार आएगा। प्रदेश में पहले रेसिडेंट डॉक्टरों के पद नहीं थे, जिसके कारण डॉक्टरों के प्रोफेसर या फैकल्टी बनने के लिए जरूरी एक साल का अनुभव प्रमाणपत्र नहीं मिल पाता था। इस कमी को दूर करने के लिए सरकार ने भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर सहित कुल 13 अस्पतालों में पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें