Advertisment

MP Cabinet Decisions: वात्सल्य योजना में इन बच्चों को हर महीने मिलेंगे 4 हजार, इस प्राधिकरण के लिए नवीन पदों को स्वीकृति

MP Cabinet Decisions: भोपाल में सोमवार (18 नवंबर) को आयोजित एमपी कैबिनेट की बैठक में राज्य से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगी। मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई इस बैठक के बाद डिप्टी मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने विस्तृत

author-image
Wasif Khan
MP Cabinet Decisions: वात्सल्य योजना में इन बच्चों को हर महीने मिलेंगे 4 हजार, इस प्राधिकरण के लिए नवीन पदों को स्वीकृति

हाइलाइट्स

  • मिशन वात्सल्य में बच्चों को 4 हजार मदद
  • 12 जिलों में नए आयुष चिकित्सालय स्वीकृत
  • 9 कंपनियों को भूमि, 16 हजार करोड़ निवेश
Advertisment

MP Cabinet Decisions: भोपाल में सोमवार (18 नवंबर) को हुई एमपी कैबिनेट की बैठक कई अहम निर्णयों के साथ संपन्न हुई। मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार, निवेश बढ़ाने, सिंहस्थ 2028 की तैयारियों और प्रशासनिक ढांचे को मजबूत करने से जुड़े प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक के बाद डिप्टी मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने मीडिया को विस्तृत जानकारी दी।

एमपी टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव के जरिए बड़ा निवेश

मुख्यमंत्री ने बताया कि 13 नवंबर को इंदौर में आयोजित एमपी टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव अत्यंत सफल रहा। इसमें आईटी, ड्रोन, एरोस्पेस, सेमीकंडक्टर, रक्षा, ईवी और मैन्युफैक्चरिंग जैसे क्षेत्रों में निवेश, भूमि आवंटन नीति और प्रोत्साहन पर विस्तार से चर्चा हुई। कॉन्क्लेव में भारतीय सेना के वरिष्ठ अधिकारी, मेजर, कर्नल गौतम महाजन और ब्रिगेडियर रंधावा उपस्थित थे।

कॉनक्लेव के बाद 9 कंपनियों को भूमि आवंटन के लिए आशय पत्र जारी किए गए। इससे 15,996 करोड़ रुपए के निवेश और 64,085 रोजगार के अवसर बनने का मार्ग प्रशस्त हुआ। इस दौरान 7 महत्वपूर्ण एमओयू (MOU) भी साइन हुए। इसी कार्यक्रम में स्पेस टेक नीति 2025 के मसौदे का अनावरण किया गया, जो मध्य प्रदेश को स्पेस टेक अर्थव्यवस्था में अग्रणी बनाने की दिशा में कदम है।

Advertisment

भावांतर योजना से किसानों को बड़ा लाभ

देवास से शुरू हुई भावांतर योजना के परिणाम उत्साहजनक रहे। सोयाबीन का मॉडल रेट बढ़कर 4,236 रुपए तक पहुंच गया। 15 दिनों में 1.33 लाख किसानों के खातों में 33 करोड़ रुपए भावांतर के माध्यम से जमा किए गए। प्रदेश की 220 से अधिक मंडियों में खरीद जारी है।

लाड़ली बहना योजना के तहत महिलाओं को मिले पूरे पैसे

लाड़ली बहना योजना के तहत 1,500 रुपए प्रतिमाह की राशि अब नियमित रूप से बहनों के खातों में जाएगी। इसी महीने यानी नवंबर में ही इसकी शुरुआत कर दी गई है। जून 2023 से अब तक 44,900 करोड़ रुपए अंतरण किए जा चुके हैं। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि इस आर्थिक मदद के साथ बहनों को दीर्घकालिक रूप से सक्षम बनाने के लिए रोजगार आधारित योजनाएं तैयार की जाएं।

publive-image

मिशन वात्सल्य में 33 हजार से अधिक बच्चों को हर महीने 4 हजार रुपए

कैबिनेट ने मिशन वात्सल्य योजना के तहत 33,346 बच्चों को हर माह 4,000 रुपए देने की मंजूरी दी। यह राशि उन बच्चों को मिलेगी जो अनाथ हैं, विधवा या तलाकशुदा महिलाओं के बच्चे हैं या जिनके माता-पिता असाध्य बीमारी से पीड़ित हैं। केंद्र 60% और राज्य 40% लागत वहन करेगा। कुल 1,022 करोड़ रुपए के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।

Advertisment

आयुष चिकित्सा सेवाओं का बड़ा विस्तार

कैबिनेट ने 12 जिलों में 50 बिस्तरों वाले आयुष चिकित्सालय और बड़वानी में 30 बिस्तर वाले अस्पताल की स्वीकृति दी। इन अस्पतालों के संचालन के लिए 373 नियमित पद और 806 ऑन कॉल मानव संसाधन की मंजूरी मिली। इस पर वार्षिक व्यय 25 करोड़ 57 लाख रुपए आएगा। वर्तमान में 21 जिलों में आयुष अस्पताल संचालित हैं, अब 12 नए जिलों में यह सुविधा उपलब्ध होगी।

ये भी पढ़ें- Bhopal Waste Management: भोपाल निगम अब घरों व दफ्तरों से हैजार्डस वेस्ट कलेक्शन के लिए चलाएगा विशेष वाहन, लगेगा शुल्क

सोलर पंप योजना में बड़ा संशोधन

प्रधानमंत्री कृषक मित्र योजना में संशोधन करते हुए कैबिनेट ने 7 एचपी क्षमता वाले सोलर पंप के लिए किसानों की हिस्सेदारी 10% और सरकार की सब्सिडी 90% तय की। 3 और 5 एचपी पंपधारकों को क्षमता बढ़ाकर 5 और 7 एचपी सोलर पंप का विकल्प दिया जाएगा।

Advertisment

पन्ना हीरे को जीआई टैग

15 नवंबर को प्रदेशभर में जनजातीय गौरव दिवस भव्य रूप से मनाया गया। जबलपुर के मुख्य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने वर्चुअली संबोधित किया। पन्ना जिले के हीरे को जीआई टैग मिलना प्रदेश के लिए बड़ी उपलब्धि बताया गया। अब ‘Panna Diamond’ अंतरराष्ट्रीय पहचान के साथ बेचा जा सकेगा।

सिंहस्थ 2028 की तैयारियों की समीक्षा

बैठक में सिंहस्थ 2028 की तैयारियों की समीक्षा की गई और संबंधित विभागों को निर्माण व व्यवस्थाओं की गति बढ़ाने के निर्देश दिए गए। कैबिनेट ने इस आयोजन से जुड़े विभिन्न विकास कार्यों को समय सीमा में पूरा करने पर जोर दिया।

अन्य कैबिनेट निर्णय

मेडिको लीगल संस्थान के अधिकारियों को वर्ष 2016 से सातवें वेतनमान का वास्तविक लाभ देने का फैसला किया गया है, जिसके तहत लगभग 3 लाख रुपए के एरियर का वित्तीय भार आएगा। इसके अलावा सोशल इंपैक्ट बांड योजना के लिए 100 करोड़ रुपए का प्रावधान स्वीकृत किया गया, जिसमें सामाजिक सेवा प्रदाताओं को रिस्क फंड के माध्यम से धन जुटाने और सेवाओं के मूल्यांकन की व्यवस्था की जाएगी।

आगर मालवा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के लिए नौ नए पदों के सृजन को मंजूरी दी गई है, जिस पर 59.42 लाख रुपए का व्यय अनुमानित है। वहीं विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग में नए पदों की भर्ती पर लगी रोक को हटाते हुए विभाग को नई भर्तियों की अनुमति प्रदान कर दी गई है।

ओंकारेश्वर बंद का दिखा असर: ममलेश्वर लोक विवाद के कारण 2 किमी पैदल चले श्रद्धालु,बाजार-ऑटो-नावें बंद, क्या है पूरा मामला

तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में सोमवार (17 नवंबर) का दिन पूरी तरह ठहरा हुआ नजर आया। ममलेश्वर लोक निर्माण के विरोध में नगरवासियों ने तीन दिवसीय ऐच्छिक बंद बुलाया था, जिसका पहला दिन ही बेहद प्रभावी रहा। शहर की सड़कें सुनसान रहीं, दुकानें बंद रहीं और बाजार का पूरा ढांचा ठप हो गया। दूर-दूर से दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं को कई असुविधाओं का सामना करना पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

mp development projects MP Cabinet Meeting Agar Malwa News mp cabinet decisions mp investment news Ladli Behna Scheme update Ayurvedic hospital approval Ayush hospitals MP employment generation MP GI tag Panna diamond Indore tech conclave land allotment MP Madhya Pradesh government decisions Mission Vatsalya scheme MoU signing MP MP health infrastructure MP Tech Growth Conclave new government posts MP Shivraj cabinet update Singhstha 2028 preparations tribal welfare MP
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें