Advertisment

MP cabinet decision : जिलों के अंदर होंगे ट्रांसफर, विभाग के लिए सीएम का अप्रूवल जरूरी

author-image
Bansal news
MP cabinet decision : जिलों के अंदर होंगे ट्रांसफर, विभाग के लिए सीएम का अप्रूवल जरूरी

भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में निर्णय लिया गया है कि 15 जून से 30 जून तक जिले के भीतर प्रभारी मंत्री के अप्रूवल से ट्रांसफर हो सकेंगे। जिले के बाहर व विभागों में तबादलों पर सीएम का अप्रूवल लगेगा। तबादला नीति के मुताबिक 201 से 2000 तक के संवर्ग में 10 फीसदी से ज्यादा तबादले नहीं किए जाएंगे। जबकि किसी भी संवर्ग में 20 फीसदी से ज्यादा ट्रांसफर नहीं होंगे।

Advertisment

जाने क्या है ट्रान्सफर पॉलिसी

प्रशासन विभाग के मुताबिक ट्रांसफर पॉलिसी जारी कर दी गई है। उसके मुताबिक जिले में प्रभारी मंत्री के अनुमोदन से तबादले होंगे। राज्य संवर्ग में विभागाध्यक्ष और प्रथम श्रेणी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के तबादले सीएम के अनुमोदन (अप्रूवल) से विभाग जारी करेगा। खास बात यह है कि जिस जिले में अधिकारी पूर्व में पदस्थ रह चुका है, वहां पोस्टिंग नहीं होगी।

सीएम की सहमति से होंगे फर्स्ट क्लास के अफसरों के तबादले

ट्रांसफर नीति के मुताबिक सभी विभागों के राज्य कैडर के अंतर्गत विभागाध्यक्ष और सरकारी उपक्रमों एवं संस्थाओं में पदस्थ प्रथम श्रेणी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (चाहे वे किसी भी पदनाम से जाने जाते हो) के ट्रांसफर आदेश समन्वय में मुख्यमंत्री के अनुमोदन के बाद प्रशासकीय विभाग जारी करेगा।

राज्य कैडर के शेष समस्त प्रथम श्रेणी के अधिकारी, द्वितीय और तृतीय श्रेणी के अधिकारियों-कर्मचारियों के ट्रांसफर (जिले के भीतर किए जाने वाले ट्रांसफर को छोड़कर) मुख्यमंत्री के अनुमोदन के बाद प्रशासकीय विभाग जारी करेगा।

Advertisment

यह भी पढ़े:

MP News: अरुण यादव के पीएम मोदी PM वाले बयान पर बीजेपी का पलटवार, क्या कहा सुनें

Punjab Parking Lot Collapsed: अचानक देखते-देखते ढहा पार्किंग स्थल, कई वाहन हुए क्षतिग्रस्त

MP Niwari news: निवाड़ी बना, प्रदेश का दूसरा हर घर जल ज़िला

transfer statement bhopal news MP news भोपाल समाचार बयान officers mp transfer policy cabinet minister cabinet meeting transfers in departments ट्रान्सफर तबादला नीति विभागों में तबादले
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें