हाइलाइट्स
- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक।
- विकास प्राधिकरण और साडा को नई अनुमति।
- 500 करोड़ से ऊपर के प्रोजेक्ट्स को मंजूरी।
MP Cabinet Decision: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार (4 मार्च) को मंत्रालय में कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कैबिनेट में लिए गए फैसलों की जानकारी दी। इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी। मोहन कैबिनेट ने MP में सिटी डेवलपमेंट के लिए एक बड़ा फैसला लिया है।
सिटी डेवलपमेंट के लिए बड़ा फैसला
कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि अब विकास प्राधिकरण और साडा शहरों के मास्टर प्लान एरिया के बाहर भी प्रोजेक्ट प्लान कर सकेंगे। इन्हें प्लानिंग बनाकर राज्य सरकार के पास लाना होगा और राज्य सरकार उन्हें अनुमति प्रदान करेगी।
RDC और MPRDC को भी देंगे अनुमति
कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि सिर्फ विकास प्राधिकरण या साडा ही नहीं सरकार RDC और MPRDC को भी ये अनुमति देगी। हालांकि सरकार ने इसमें कुछ शर्ते भी रखी है। सरकार छोटे प्रोजेक्टस को अनुमति नहीं देगी।
मंजूरी के लिए ये शर्तें
हालांकि इसमें छोटे नहीं सिर्फ बड़े प्रोजेक्ट्स को ही मंजूरी दी जाएगी। विजयवर्गीय के मुताबिक, कम से कम 500 करोड़ के प्रोजेक्ट को ही सरकार अनुमति देगी। सरकार उन्हें निवेश करने का अधिकार देगी।
गेहूं और धान पर किसानों को बोनस और प्रोत्साहन राशि की मंजूरी
कैबिनेट ने गेहूं पर 175 रुपए प्रति क्विंटल बोनस देने की मंजूरी दी है। सरकार 2600 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से गेहूं खरीदेगी। इसके अलावा, धान पर 4000 रुपए प्रति हेक्टेयर प्रोत्साहन राशि देने की भी मंजूरी मिली है।
जय गंगा जल संवर्धन अभियान 30 मार्च से शुरू
30 मार्च से 30 जून तक जय गंगा जल संवर्धन अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत जल संरचनाओं का संरक्षण और संवर्धन किया जाएगा। साथ ही, वॉटर रिचार्ज को लेकर भी काम किया जाएगा।
गुड़ी पड़वा और भारतीय नववर्ष का आयोजन
30 मार्च को गुड़ी पड़वा पर्व बड़े स्तर पर मनाया जाएगा। उज्जैन में चल रहे विक्रमोत्सव के दौरान भी गुड़ी पड़वा को लेकर विशेष आयोजन किए जाएंगे। भारतीय नववर्ष को धूमधाम से मनाने की तैयारी है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का मंत्रियों ने किया अभिनंदन
कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को मंत्रियों ने भगवान श्री राम की प्रतिमा भेंट कर ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के सफल आयोजन के लिए उनका अभिवादन किया। मंत्रालय में हुई मंत्री परिषद की बैठक से पहले मंत्रियों ने मुख्यमंत्री को अंगवस्त्रम भेंट कर अभिनंदन किया।
यह भी पढ़ें-