Advertisment

MP Cabinet Big Breaking : एमपी से बड़ी खबर, कैबिनेट का बड़ा फैसला, अब विवाहित बेटियों को भी मिलेगी अनुकंपा नियुक्ति

MP Cabinet Big Breaking : एमपी से बड़ी खबर, कैबिनेट का बड़ा फैसला, अब विवाहित बेटियों को भी मिलेगी अनुकंपा नियुक्ति mp-cabinet-big-breaking-big-news-from-mp-big-decision-of-cabinet-now-married-daughters-will-also-get-compassionate-appointment-pds

author-image
Preeti Dwivedi
MP Cabinet Big Breaking : एमपी से बड़ी खबर, कैबिनेट का बड़ा फैसला, अब विवाहित बेटियों को भी मिलेगी अनुकंपा नियुक्ति

भोपाल। MP Cabinet Big Breaking एमपी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक कैबिनेट की बैठक में एक शिवराज सरकार ने बड़ा फैसला लिया। जिसमें ऐलान किया गया है कि अब MP में विवाहित बेटियों को भी अनुकंपा नियुक्ति दी जाएगी। आपको बता दें अभी तक ऐसा कोई प्रावधान नहीं था।

Advertisment

सीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक — MP Cabinet Big Breaking
आपको बता दें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) हुई। जिसमें हुई कई बडऋै फैसलों में से एक अहम फैसला ये हुआ कि अब लड़कियों को शादी के बाद भी अनुकंपा नियुक्ति दी जाएगी। (anukampa) आपको बता दें अभी तक अनुकंपा नियुक्ति में विवाहित महिला के लिए ऐसा कोई प्रवधान नहीं था। इस बात की जानकारी मंत्री विश्वास सारंग ने दी।

क्या कहा मंत्री सारंग ने — MP Cabinet Big Breaking
बैठक से संबंधित जानकारी देते हुए मंत्री सारंग ने कहा कि बैठक में फैसला लिया गया है कि शासकीय कर्मचारी, अधिकारी की मौत होने पर बेटों की तरह विवाहित बेटी भी अनुकंपा नौकरी की हकदार होगी। विश्वास सारंग ने कहा कि ये निर्णय बड़ा दूरगामी होगा, साथ ही महिला सशक्तिकरण की नीति को भी स्थापिक करेगा।

इन्हें मिलेंगे मकान — MP Cabinet Big Breaking
आपको बता दें बैठक में कई फैसले लिए गए। जिसके अनुसार अब शहरी क्षेत्रों में भी मल्टी स्टोरी बिल्डिंग बनाने का फैसला लिया गया है। जिसके अनुसार शहर के जो डेवलपर हैं उन्हें जमीन दी जाएगी। जिस पर रहवासी घरों के अलावा कुछ भाग में कमर्शियल एक्टिविटी भी की जाएगी। इतना ही नहीं इन मकानों में गरीबों को क्रॉस सब्सिडी के द्वाा मकान भी अबेलेबल कराने की व्यवस्था होगी। तो वहीं ग्रामीण क्षेत्रों की बात करें तो जहां मकान या बिल्डिंग का निर्माण नहीं किया जा सकता। वहां जमीन दी जाएगी।

Advertisment

इन लोगों को सरकार देगी दुधारू पशु — MP Cabinet Big Breaking
बैठक में हर वर्ग के लोगों का ख्याल रखा गया है। जिसके अनुसार जो सहरिया, बैगा और भारिया जनजाति के लोग हैं उन्हें सरकार द्वारा दो—दो दुधारू पशु दिए जाएंगे। ताकि उससे मिलने वाले उत्पादों जैसे दूध, गोबर और गौमूत्र आदि से वे व्यवसाय उत्पादन कर सकें। इसके लिए मार्केट लिंकेज की व्यवस्था भी की जाएगी। आपको बता दें इसके पहले चरण में 1500 लोगों को चयनित कर योजना से जोड़ा जाएगा। इसका लाभ उठाने के लिए लाभार्थी को कुल अनुदान राशि का मात्र 10 राशि देनी होगी। बाकी बची राशि यानि 90 प्रतिशत का अनुदान सरकार उपलब्ध कराएगी।

इन फैसलों पर भी लगी मुहर — MP Cabinet Big Breaking
बैठक में फैसला लिया गया कि मध्यप्रदेश नर्सिंग रजिस्ट्रेशन काउंसिल के पदों को सृजित किया जाएगा।
पारदर्शिता ,सर्टिफिकेट और रजिस्ट्रेशन के लिए 37 पदों का सृजन किया गया।
स्टेट डेटा सेंटर उसको और तकनीक के रूप में विस्तार का निर्णय लिया गया।
डिजास्टर रिकवरी साइट का विकास करने पर भी फैसला हुआ। जिस पर एक अनुमान के अनुसार करीब 161 करोड़ का व्यव सरकार की ओर होगा।
योजनाओं का डेटा कलेक्शन के साथ डिजास्टर मैनेजमेंट के लिए उपयोगी होगा।
पम्प स्टोरेज हाइड्रो परियोजना का कियान्वयन मध्यप्रदेश में किया जाएगा।
जबलपुर हाईकोर्ट के परीक्षा सेल में 20 नए पदों का सृजन।

MP Breaking News cm shivraj today mp big news anukampa niyukti in mp MP Cabinet Big Breaking
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें