MP Byelection 2020: इमरती देवी का कमलनाथ पर हमला, बोलीं-सरकार बचाने के लिए सभी विधायको को देते थे 5 लाख रुपये महीना -

MP Byelection 2020: इमरती देवी का कमलनाथ पर हमला, बोलीं-सरकार बचाने के लिए सभी विधायको को देते थे 5 लाख रुपये महीना

MP Byelection 2020, भोपाल: ग्वालियर (Gwalior) में चुनाव प्रचार में एक बार फिर खरीद फिरोख्त का मुद्दा गर्माया है। मध्यप्रदेश (madhya pradesh) की महिला एवं बाल विकास मंत्री और डबरा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी (BJP Candidate Imrati devi) ने बिकाऊ और टिकाऊ को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Former CM Kamalnath) को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कमलनाथ पर हमला करते पूछा कि वे बताएं कि जो विधायक, मंत्री नहीं बन पाए उन्हें वे हर महीने पांच लाख रुपए क्यों देते थे।

सभी विधायकों को देते थे 5-5 लाख रुपए

उन्होंने आगे कहा कि, कमलनाथ को सरकार जाने का डर था। इसलिए जो विधायक मंत्री नहीं बन पाए थे कमलनाथ उन्हें 5-5 लाख रुपए देते थे। इसी के साथ खुद पर 35 करोड़ लेकर बीजेपी में शामिल होने के आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए झूठ करार दिया।

इसे भी पढ़ें- MP Byelection 2020: नामांकन दाखिल करने से पहले इमरती देवी ने मंत्री नरोत्तम मिश्रा के छूए पैर, बोलीं…

जनता मेरे साथ

दरअसल गुरुवार को इमरती देवी अपना नामांकन भरने पहुंची थी। यहां उन्होंने मीडिया से बात चीत के दौरान अपनी जीत सुनिश्चित बताते हुए कहा कि, मेरे समधी पहले 35 हजार वोट से हारे थे इस बार भी जनता मेरे सपोर्ट में है और वो पहले से ज्यादा वोटों से मेरी जीत दर्ज कराएगी। इसके बाद उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान इमरती देवी के साथ प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी मौजूद रहें।

कांग्रेस प्रवक्ता के.के मिश्रा ने किया पलटवार

वहीं इमरती देवी के बयान पर कांग्रेस प्रवक्ता के.के मिश्रा ने पलटवार करते हुए कहा कि, इमरती देवी भी कमलनाथ सरकार का अंग रही हैं। वे ये बता दें कि उन्हें कितना मिलता था। इसके साथ ही के.के मिश्रा ने 35 करोड़ लेकर इमरती देवी पर बीजेपी में जाने का आरोप लगाया।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password