MP By Election Result 2024 LIVE Update: मध्य प्रदेश की विजयपुर सीट पर कांग्रेस ने जीत हासिल कर ली है। यहां मुकेश मल्होत्रा 7228 वोटों से जीत गए हैं। मंत्री पद होने के बाद भी रामनिवास रावत अपनी सीट नहीं बचा पाए।
वहीं बुधनी में अभी काउंटिंग जारी है। 8वें राउंड में भी बीजेपी ने अपनी बढ़त बरकरार रखी है। यहां कुल 13 राउंड की गिनती होना है। हालांकि 5वें राउंड के बाद यहां भी काउंटिंग में तेजी आई है।
02.50 PM: बुधनी में आठवें राउंड की काउंटिंग भी पूरी
बुधनी विधानसभा उपचुनाव में 8 राउंड की काउंटिंग पूरी हो चुकी है। बीजेपी उम्मीदवार रमाकांत भार्गव ने 8700 वोट की बढ़त हासिल कर ली है। आठवें राउंड में रमाकान्त भार्गव को 6669 वोट तो वहीं राजकुमार पटेल को 6316 वोट मिले हैं।
02.20 PM: बुधनी में रमाकांत भार्गव 8347 वोट से आगे
शुरुआती दो राउंड की लीड के बाद अब कांग्रेस पिछड़ती जा रही है। बीजेपी उम्मीदवार रमाकांत भार्गव ने 8347 वोट की बढ़त हासिल कर ली है। सातवें राउंड में रमाकान्त भार्गव को 7941 वोट तो वहीं कांग्रेस राजकुमार पटेल को 6262 वोट मिले हैं।
01.35 PM: विजयपुर में कांग्रेस ने 7228 वोटों से दर्ज की जीत
उपचुनाव में विजयपुर में कांग्रेस ने इतिहास रच दिया है। यहां कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा ने बीजेपी के रामनिवास रावत को 7228 वोटों से हरा दिया है।
MP By Election Result LIVE Update: विजयपुर में कांग्रेस की बड़ी जीत, मंत्री पद होने के बाद भी रावत नहीं बचा सके सीट#ByElectionResults #MPByElection #Byelections2024 #Budhni #MPBJP #MPCongress @BJP4MP @INCMP @jitupatwari pic.twitter.com/kD3MLsR0db
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) November 23, 2024
रावत मंत्री पद होने के बावजूद अपनी सीट नहीं बचा सके। जनता ने दलबदल को यहां नकार दिया है।
01.25 PM: विजयपुर में सिर्फ एक राउंड की काउंटिंग शेष, कांग्रेस की बढ़त बरकरार
विजयपुर उपचुनाव के लिए 20वें राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है। अब सिर्फ एक राउंड की काउंटिंग बची है और इधर इसमें भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत 6526 वोट से पीछे हैं। ऐसे में बीजेपी की सांसें थम सी गई है।
01.00 PM: विजयपुर में हुआ उलटफेर, कांग्रेस 4747 वोटों से आगे
विजयपुर में एक बार फिर बड़ा उलटफेर हुआ है। यहां 18वें राउंड में बीजेपी पीछे हो गई है।
कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा ने 4747 वोट की बढ़त बना रही है। यहां से बीजेपी की ओर से कैबिनेट मंत्री रामनिवास रावत मैदान में है।
12.15 PM: बुधनी से पहले आ सकता है विजयपुर का रिजल्ट
भले ही बुधनी में कम राउंड की गिनती होना है, लेकिन यहां काउंटिंग बेहद धीमी हो रही है। विजयपुर में 21 राउंड की काउंटिंग होना है और अब तक विजयपुर में 14वें राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है।
वहीं बुधनी में अभी सिर्फ चार राउंड हुए हैं। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि बुधनी से पहले विजयपुर का रिजल्ट घोषित हो जाएगा।
12.10 PM: बुधनी में बीजेपी की बढ़ती जा रही लीड
शिवराज सिंह चौहान के गढ़ बुधनी में पहले राउंड में भले कांग्रेस ने बढ़त दर्ज की, लेकिन दूसरे राउंड में बीजेपी ने इस अंतर को कम कर दिया। तीसरे राउंड में बढ़त के बाद अब चौथे राउंड में बीजेपी प्रत्याशी 3702 मतों से आगे हो गए हैं।
14वें राउंड में विजयपुर में बीजेपी बढ़त बनाए हुए है। रामनिवास रावत 5 हजार 43 वोटों से आगे चल रहे है।
12.05 PM: विजयपुर में 13वें राउंड में बीजेपी 6,487 वोटों से आगे
विजयपुर में 13वें राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है। यहां बीजेपी के रामनिवास रावत 6 हजार 487 वोटों से आगे चल रहे हैं।
MP By Election Result 2024 LIVE Update: विजयपुर में 13वें राउंड की गिनती पूरी, बीजेपी के रामनिवास रावत 6 हजार 487 वोटों से चल रहे आगे#ByElectionResults #MPByElection #Byelections2024 #MPNews #VijaypurByElectionResult @OfficeOfVDS @CMMadhyaPradesh @BJP4MP @rawat_ramniwas pic.twitter.com/3Avia1Q8MN
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) November 23, 2024
बीजेपी इस सीट पर शुरु से ही बढ़त बनाए हुए हैं।
11.52 AM: विजयपुर में 12वे राउंड की गिनती पूरी
विजयपुर उपचुनाव के 12वें राउंड के वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है। जिसमें भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत 5 हजार 435 वोटों से आगे चल रहे है।
11.25 AM: तीसरे राउंड में बुधनी में भार्गव ने बनाई 1809 की लीड
बुधनी में तीसरे राउंड में बीजेपी ने बढ़त बना ली है। यहां रमाकांत भार्गव 1809 वोटों से आगे निकल गए हैं। हालांकि बुधनी में वोटो की गिनती काफी धीमी चल रही है। विजयपुर में 10वें राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है। भाजपा प्रत्याशी रमाकांत भार्गव को कुल 26540 वोट मिले तो वही कांग्रेस के राजकुमार पटेल को 24731 वोट मिले
11.18 AM: रावत 5001 वोट से बढ़त बनाए हुए है
विजयपुर उपचुनाव के लिए 10वें राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है। इसमें भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत 5001 वोट से बढ़त बनाए हुए हैं।
11.05 AM: 8वें राउंड में विजयपुर में बीजेपी 8661 वोटों से आगे
विजयपुर उपचुनाव के लिए 8 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है। इसमें भाजपा को 43,422 और कांग्रेस को 34,761 वोट मिले हैं। भाजपा 8661 वोट से आगे चल रही है।
10.50 AM: रावत को अपने गृहगांव से इतने मिले वोट
विजयपुर उपचुनाव की काउंटिंग के लिए सातवां राउंड पूरा हो गया है। इसमें भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत 8 हजार 187 वोट से आगे हैं। रावत को अपने गृहगांव सुनवई से 1767 और कांग्रेस 264 वोट मिले हैं।
10.30 AM: बुधनी में दूसरे राउंड के बाद कांग्रेस की लीड हुई कम
9.58 AM: राजकुमार पटेल की लीड बरकरार, रावत भी 2835 से आगे
चौथे राउंड की गिनती खत्म हो गई है। वियजपुर में बीजेपी के रामनिवास रावत कांग्रेस से 2835 वोटों से आगे चल रही हैं।
वहीं शिवराज के गढ़ बुधनी में कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल अपनी लीड बरकरार बनाये हुए हैं। वे यहां बीजेपी के रमाकांत भार्गव से 6481 वोटों से आगे चल रहे हैं।
9.50 AM: तीसरे राउंड में कांग्रेस को बढ़त मिलने से बीजेपी की लीड कम
विजयपुर में काउंटिंग का तीसरा राउंड पूरा हो गया है। इस राउंड में कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा 698 वोट से आगे हैं। इस राउंड में मुकेश मल्होत्रा को 4831 और भाजपा के रामनिवास रावत को 4133 वोट मिले हैं। तीसरे राउंड में कांग्रेस को बढ़त मिलने से यहां बीजेपी की लीड कम हुई है। अब बीजेपी सिर्फ 1777 वोट से आगे चल रही है
9.40 AM: रामनिवास रावत दूसरे राउंड में 2475 वोटों से आगे
विजयपुर में बीजेपी ने अपनी बढ़त बना ली है। यहां रामनिवास रावत दूसरे राउंड में 2475 वोटों से आगे हो गए हैं। डाक मतपत्र में आगे निकली कांग्रेस अब पीछे होते हुए दिख रही है।
पहले राउंड में कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा 178 वोटों से आगे थे। दूसरे राउंड की गिनती में मंत्री रामनिवास रावत आगे चल रहे हैं। भाजपा को 10501 जबकि कांग्रेस को 8026 वोट मिले हैं।
9.20 AM: पहले राउंड में राजकुमार पटेल 7900 वोटों से आगे
एमपी के उपचुनाव के रण में बुधनी में बड़ा उलटफेर होता हुआ नजर आ रहा है। यहां कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल पहले राउंड में बीजेपी के रमाकांत से 7900 वोटों से आगे हो गए हैं।
9.05 AM : बुधनी में उलटफेर, 5600 से बीजेपी पीछे
बुधनी में बड़ा उलटफेर होता हुआ दिख रहा है। यहां बीजेपी प्रत्याशी रमाकांत भार्गव 5600 वोटों से पीछे हो गए हैं।
MP UP Chunav: मध्य प्रदेश की बुधनी सीट से बीजेपी प्रत्याशी रमाकांत भार्गव पीछे, कांग्रेस के राजकुमार पटेल आगे #ByElectionResults #MPByElection #Byelections2024 #MPNews #MPBJP #MPCongress pic.twitter.com/Z1wvc3KlE7
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) November 23, 2024
कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल यहां से लीड कर रहे हैं।
8.50 AM: विजयपुर में कांग्रेस को बढ़त
एमपी के उपचुनाव में बड़ा अपडेट सामने आया है। यहां विजयपुर में 277 वोटों से कांग्रेस आगे निकल गई है। हालांकि अभी डाक मतपत्र की गिनती हो रही है। वहीं बुधनी में बीजेपी लीड कर रही है।
विजयपुर सीट पर 11 उम्मीदवार मैदान में
विजयपुर विधानसभा उपचुनाव में कुल 11 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। यहां सीधा मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी रामनिवास रावत और कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा के बीच है।
हालांकि श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा आदिवासी बहुल सीट है और इसलिए इस सीट से भारत आदिवासी पार्टी ने भी अपना प्रत्याशी उतारकर मुकाबला रोचक कर दिया है। रामनिवास रावत मोहन सरकार में मंत्री हैं और उनकी साख दांव पर लगी है।
IMP Link: बंसल न्यूज डिजिटल ऐप को एप्पल प्ले स्टोर से डाउनलोड करने यहां क्लिक करें।
शिवराज का अभेद किला है बुधनी
बुधनी विधानसभा सीट पर 20 प्रत्याशियों की किस्मत का आज फैसला हो जाएगा। इस सीट पर भी मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच ही है। भारतीय जनता पार्टी से रमाकांत भार्गव और कांग्रेस से राजकुमार पटेल प्रत्याशी हैं।
भले ही इस सीट पर किरार समाज निर्णायक भूमिका में हो और कांग्रेस ने प्रत्याशी भी इसी समाज से दिया हो, लेकिन ये सीट शिवराज सिंह चौहान का गढ़ है। ऐसे में जानकारों का मानना है कि भले ही लीड कम हो जाए, लेकिन यहां से बीजेपी को हराना इतना आसान नहीं होगा।
IMP Link: बंसल न्यूज डिजिटल ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करने यहां क्लिक करें।
मतगणना स्थल पर रहेगी त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था
मतगणना स्थल पर त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। केवल अधिकृत पासधारी व्यक्ति ही प्रवेश कर सकेंगे। कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति मतगणना सेंटर में प्रवेश नहीं करेगा। मतगणना कर्मियों का त्रि-स्तरीय रेण्डमाईजेशन होगा।
हर एक मतगणना टेबल पर एक काउंटिंग सुपरवाईजर, एक काउंटिंग असिस्टेंट, एक काउंटिंग स्टॉफ तथा एक माइक्रो ऑर्ब्जवर रहेगा। समुचित संख्या में गणनाकर्मी मतगणना सम्पन्न कराएंगे।