MP By Election Result 2024 LIVE Update: मध्य प्रदेश की बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का रिजल्ट आज घोषित होगा। सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरु हो चुकी है। बुधनी और विजयपुर में डाक मतपत्रों की गिनती में बीजेपी आगे निकली। बुधनी में 13 और विजयपुर में 21 राउंड में काउंटिंग होगी।
विजयपुर के 327 मतदान केंद्रों में हुई वोटिंग के लिए 16 टेबल लगाए गए हैं। वहीं बुधनी के 363 मतदान केंद्रों में हुए मतगणना के लिए 28 टेबल लगाई गई है। पहले बुधनी और फिर विजयपुर का रिजल्ट आएगा।
10.50 AM: रावत को अपने गृहगांव से इतने मिले वोट
विजयपुर उपचुनाव की काउंटिंग के लिए सातवां राउंड पूरा हो गया है। इसमें भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत 8 हजार 187 वोट से आगे हैं। रावत को अपने गृहगांव सुनवई से 1767 और कांग्रेस 264 वोट मिले हैं।
10.30 AM: बुधनी में दूसरे राउंड के बाद कांग्रेस की लीड हुई कम
9.58 AM: राजकुमार पटेल की लीड बरकरार, रावत भी 2835 से आगे
चौथे राउंड की गिनती खत्म हो गई है। वियजपुर में बीजेपी के रामनिवास रावत कांग्रेस से 2835 वोटों से आगे चल रही हैं।
वहीं शिवराज के गढ़ बुधनी में कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल अपनी लीड बरकरार बनाये हुए हैं। वे यहां बीजेपी के रमाकांत भार्गव से 6481 वोटों से आगे चल रहे हैं।
9.50 AM: तीसरे राउंड में कांग्रेस को बढ़त मिलने से बीजेपी की लीड कम
विजयपुर में काउंटिंग का तीसरा राउंड पूरा हो गया है। इस राउंड में कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा 698 वोट से आगे हैं। इस राउंड में मुकेश मल्होत्रा को 4831 और भाजपा के रामनिवास रावत को 4133 वोट मिले हैं। तीसरे राउंड में कांग्रेस को बढ़त मिलने से यहां बीजेपी की लीड कम हुई है। अब बीजेपी सिर्फ 1777 वोट से आगे चल रही है
9.40 AM: रामनिवास रावत दूसरे राउंड में 2475 वोटों से आगे
विजयपुर में बीजेपी ने अपनी बढ़त बना ली है। यहां रामनिवास रावत दूसरे राउंड में 2475 वोटों से आगे हो गए हैं। डाक मतपत्र में आगे निकली कांग्रेस अब पीछे होते हुए दिख रही है।
पहले राउंड में कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा 178 वोटों से आगे थे। दूसरे राउंड की गिनती में मंत्री रामनिवास रावत आगे चल रहे हैं। भाजपा को 10501 जबकि कांग्रेस को 8026 वोट मिले हैं।
9.20 AM: पहले राउंड में राजकुमार पटेल 7900 वोटों से आगे
एमपी के उपचुनाव के रण में बुधनी में बड़ा उलटफेर होता हुआ नजर आ रहा है। यहां कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल पहले राउंड में बीजेपी के रमाकांत से 7900 वोटों से आगे हो गए हैं।
9.05 AM : बुधनी में उलटफेर, 5600 से बीजेपी पीछे
बुधनी में बड़ा उलटफेर होता हुआ दिख रहा है। यहां बीजेपी प्रत्याशी रमाकांत भार्गव 5600 वोटों से पीछे हो गए हैं।
MP UP Chunav: मध्य प्रदेश की बुधनी सीट से बीजेपी प्रत्याशी रमाकांत भार्गव पीछे, कांग्रेस के राजकुमार पटेल आगे #ByElectionResults #MPByElection #Byelections2024 #MPNews #MPBJP #MPCongress pic.twitter.com/Z1wvc3KlE7
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) November 23, 2024
कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल यहां से लीड कर रहे हैं।
8.50 AM: विजयपुर में कांग्रेस को बढ़त
एमपी के उपचुनाव में बड़ा अपडेट सामने आया है। यहां विजयपुर में 277 वोटों से कांग्रेस आगे निकल गई है। हालांकि अभी डाक मतपत्र की गिनती हो रही है। वहीं बुधनी में बीजेपी लीड कर रही है।
विजयपुर सीट पर 11 उम्मीदवार मैदान में
विजयपुर विधानसभा उपचुनाव में कुल 11 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। यहां सीधा मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी रामनिवास रावत और कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा के बीच है।
हालांकि श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा आदिवासी बहुल सीट है और इसलिए इस सीट से भारत आदिवासी पार्टी ने भी अपना प्रत्याशी उतारकर मुकाबला रोचक कर दिया है। रामनिवास रावत मोहन सरकार में मंत्री हैं और उनकी साख दांव पर लगी है।
IMP Link: बंसल न्यूज डिजिटल ऐप को एप्पल प्ले स्टोर से डाउनलोड करने यहां क्लिक करें।
शिवराज का अभेद किला है बुधनी
बुधनी विधानसभा सीट पर 20 प्रत्याशियों की किस्मत का आज फैसला हो जाएगा। इस सीट पर भी मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच ही है। भारतीय जनता पार्टी से रमाकांत भार्गव और कांग्रेस से राजकुमार पटेल प्रत्याशी हैं।
भले ही इस सीट पर किरार समाज निर्णायक भूमिका में हो और कांग्रेस ने प्रत्याशी भी इसी समाज से दिया हो, लेकिन ये सीट शिवराज सिंह चौहान का गढ़ है। ऐसे में जानकारों का मानना है कि भले ही लीड कम हो जाए, लेकिन यहां से बीजेपी को हराना इतना आसान नहीं होगा।
IMP Link: बंसल न्यूज डिजिटल ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करने यहां क्लिक करें।
मतगणना स्थल पर रहेगी त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था
मतगणना स्थल पर त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। केवल अधिकृत पासधारी व्यक्ति ही प्रवेश कर सकेंगे। कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति मतगणना सेंटर में प्रवेश नहीं करेगा। मतगणना कर्मियों का त्रि-स्तरीय रेण्डमाईजेशन होगा।
हर एक मतगणना टेबल पर एक काउंटिंग सुपरवाईजर, एक काउंटिंग असिस्टेंट, एक काउंटिंग स्टॉफ तथा एक माइक्रो ऑर्ब्जवर रहेगा। समुचित संख्या में गणनाकर्मी मतगणना सम्पन्न कराएंगे।