भोपाल। खंडवा लोकसभा उपचुनाव MP By Election date 2021 के लिए दिग्गजों की फौज मैदान में उतर गई है। उपचुनाव की जंग में ताकत झोंकने के लिए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा आज से दो दिन के खंडवा दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वीडी शर्मा कार्यकर्ताओं से मुलाकात के साथ ही कई चुनावी कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वहीं पीसीसी चीफ कमलनाथ मंगलवार को खंडवा क्षेत्र का दौरा करेंगे साथ ही कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव भी प्रत्याशी राज नारायण सिंह के लिए प्रचार में जुटे हैं। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर, वीरेंद्र खटीक, प्रहलाद पटेल फग्गन सिंह कुलस्ते, कैलाश विजयवर्गीय, मुरलीधर राव भी बीजेपी के लिए प्रचार करेंगे
कमलनाथ जी का खंडवा दौरा:
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी दिनांक 12 अक्टूबर 2021 दिन मंगलवार को खंडवा लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी श्री राजनारायण सिंह पुरनी जी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे।
“जीतेगा मध्यप्रदेश, जीतेगी कांग्रेस” pic.twitter.com/RAIiI3phDI
— MP Congress (@INCMP) October 10, 2021
उपचुनाव की जंग में अपनी पार्टी के लिए ताकत झोंकेंगे दिग्गज
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा दो दिवसीय खंडवा लोकसभा के दौरे पर रहेंगे। वीडी शर्मा बुरहानपुर- नेपानगर में कन्या पूजन के साथ कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। कांग्रेस पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण यादव भी प्रत्याशी राज नारायण सिंह के लिए प्रचार में जुटे है। पीसीसी चीफ कमलनाथ मंगलवार को खंडवा क्षेत्र का दौरा करेंगे। कांग्रेस के लिए चुनावी क्षेत्रों में प्रभारियों ने मोर्चा संभाला है। पार्टी विधायकों को चुनाव जिताने की जिम्मेदारी दी गई।
टीम मोदी के सदस्य भी करेंगे पार्टी प्रत्याशी के लिए प्रचार
भाजपा के लिए केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर, वीरेंद्र खटीक, प्रहलाद पटेल भी प्रचार करेंगे। फग्गन सिंह कुलस्ते, कैलाश विजयवर्गीय, मुरलीधर राव करेंगे बीजेपी के भी प्रचार करेंगे।