भोपाल। प्रदेश में तीन विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर मतदान हो चुका है। अब 2 नवंबर को मतगणना का इंतजार हो रहा है। इससे पहले ही प्रदेश का सियासी पारा चढ़ा हुआ है। भाजपा और कांग्रेस के नेताओं के बीच वाकयुद्ध शुरू हो चुका है। सीएम शिवराज सिंह ने कांग्रेस पर मतदान के दिन पैसे बांटे, गुंडागर्दी और दादागिरी के आरोप लगाए हैं। वहीं पूर्व सीएम कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह के इस बयान को हार की बौखलाहट वाला बयान बताया। बता दें कि प्रदेश की पृथ्वीपुर, रैगांव, जोबट विधानसभा और खंडवा लोकसभा सीट पर उपचुनाव कराया गया है। शनिवार को यहां मतदान किया गया था। 2 नवंबर को मतगणना की जाएगी।
यह बोले शिवराज…
सीएम शिवराज सिंह ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा था कि कांग्रेस अपनी संभावित हार से बौखला गई है। इसी के चलते कांग्रेस ने मतदान के दिन पोलिंग बूथ पर अनैतिक साधनों का इस्तेमाल किया है। कांग्रेस के नेता क्षेत्र की जनता को डरा धमका रहे हैं। इसके साथ ही सीएम शिवराज सिंह ने कांग्रेस के नेताओं पर जनता को पैसे बांटने का भी आरोप लगाया। सीएम ने कहा कि पृथ्वीपुर में कांग्रेस के नेता अनैतिक साधनों से जनता को वोट डालने से रोक रहे हैं। कांग्रेस के पोलिंग एजेंट बीजेपी के कार्यकर्ता को धमका रहे हैं। सीएम ने कहा कि जनता को डरा धमकाकर कांग्रेस चुनाव नहीं जीत सकती।
कांग्रेस उपचुनाव में संभावित पराजय से बौखला गई है। चुनाव के पहले भी उन्होंने अनैतिक साधनों का इस्तेमाल किया, पैसे बांटे, गुंडागर्दी और दादागिरी की। विशेषकर पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र में मारपीट की जा रही है। pic.twitter.com/YQahsihSZN
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 30, 2021
कांग्रेस के नेता, अधिकारियों व कर्मचारियों को अपमानित कर रहे हैं। कर्मचारियों को देख लेने की धमकी दी जा रही है। अनुचित साधनों और गुंडागर्दी से कांग्रेस जीत नहीं सकती है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 30, 2021
कमलनाथ ने किया पलटवार
सीएम शिवराज सिंह के बयान के बाद पीसीसी चीफ और पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी पलटवार किया है। कमलनाथ ने सीएम के बयान का जवाब देते हुए ट्वीट किया कि शिवराज सिंह ने चुनाव के कुछ ही घंटे पहले अपनी हार स्वीकार कर ली है। इसी की बौखलाहट में कांग्रेस पर झूठे और मनगढ़ंत आरोप लगा रहे हैं। कमलनाथ ने आगे कहा कि प्रदेश से लेकर केंद्र तक भाजपा की सरकार है और गुंडागर्दी करने के आरोप कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर लगा रहे हैं। कमलनाथ ने कहा कि भाजपा के लोगों ने आचार संहिता के नियमों का उल्लंघन किया है। सरकारी प्रशासन और मशीनरी का दुरुपयोग किया है।
शिवराज जी, पृथ्वीपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर दिया गया आप का बयान बता रहा है कि आपने मतदान समाप्ति के कुछ घंटों पूर्व ही अपनी हार स्वीकार कर ली है और हार की बौखलाहट में आपके द्वारा कांग्रेस पर झूठे व मनगढ़ंत आरोप लगाए गए हैं।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) October 30, 2021
ऊपर के निर्देशों का हवाला देकर जीतने के लिये कुछ भी करने की बात कर रहे है और शिवराज जी आरोप हम पर लगा रहे है ?
जिन बूथों का शिवराज जी जिक्र कर रहे हैं ,वहां भी भाजपा के लोग कांग्रेस पक्ष के मतदाताओं को सुबह से ही डरा-धमका रहे हैं ,खुलेआम पैसे बांट रहे हैं,
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) October 30, 2021