image source : https://twitter.com/JM_Scindia
ग्वालियर। मध्य प्रदेश में होने वाले उपचुनाव MP By-Election Date 2020 को लेकर बीजेपी भांडेर, डबरा, ग्वालियर और ग्वालियर पूर्व में मंडल सम्मेलन करने जा रही हैं। इस सम्मेलन के जरिए ज्योतिरादित्य सिंधिया आगामी उपचुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करेंगे। सरकार की विकास और कल्याणकारी योजनाओं का जनता के बीच किस तरह प्रचार-प्रसार करना है इसकी जानकारी भी देंगे। मंडल सम्मेलन के बाद बीजेपी बूथ सम्मेलन करेगी।
इन क्षेत्रों आज आएंगे सीएम समेत कई अन्य नेता
उधर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ब्यावरा, मुंगावली, अशोकनगर में मंडल सम्मेलन को संबोधित करेंगे तो सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भांडेर, डबरा, ग्वालियर पूर्व,ग्वालियर में मंडल को संबोधित करेंगे। इधर राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय बदनावर, आगर में मंडल को संबोधित करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा जौरा, सुमावली, मुरैना में मंडल को संबोधित करेंगे तो वही केन्द्रीय मंत्री थावरचन्द गेहलोत सुवासरा में मंडल को संबोधित करेंगे। केन्द्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते अनूपपुर तो वरिष्ठ नेता प्रभात झा जौरा और मुरैना में गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा डबरा के पिछोर मंडल सम्मेलन को संबेधित करेंगे।
ब्यावरा के लिए रवाना हुए शिवराज
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ब्यावरा के लिए रवाना हो गए है। शिवराज प्राइवेट हेलीकॉप्टर स्टेट हैंगर भोपाल से ब्यावरा जिला राजगढ़ के लिए रवानासे हुए। जानकारी के अनुसार यहां पर बीजेपी आज उपचुनाव उम्मीदवार का नामांकन दाखिल करवाएंगी। आप को बता दें कि ब्यावरा से बीजेपी ने नारायण सिंह पवार को टिकट दिया है।
मास्क, सैनीटाइजर का खर्च भी प्रत्याशी के खाते में जुड़ेगा
उप चुनाव में प्रत्याशियों की मुश्किल बढ़ गई है। उपचुनाव में प्रत्याशियों की खर्च सीमा पहले की तरह 28 लाख तक ही रहेगी। कोरोना को देखते हुए चुनाव आयोग ने इस बार मास्क, सैनीटाइजर का खर्च भी प्रत्याशी के खाते में जुड़ेगा। चुनाव आयोग ने उम्मीदवारों के लिए खर्च की सीमा में कोई बदलाव नहीं किया।