Advertisment

MP By Election Congress Candidate : हाईकमान जारी कर सकता है प्रत्याशियों का नाम, लगभग फाइनल कर लिए गए उम्मीदवार!

author-image
Bansal News
MP By Election Congress Candidate : हाईकमान जारी कर सकता है प्रत्याशियों का नाम, लगभग फाइनल कर लिए गए उम्मीदवार!

भोपाल। मध्य प्रदेश में khandwa lok sabha by election 2021 एक बार फिर चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई। यहां पर होने वाले तीन विधानसभा और एक लोकसभा सीटों khandwa lok sabha by election 2021 news पर उपचुनाव की तैयारियां पक्ष-विपक्ष ने शुरु कर दी है। खंडवा से टिकट किसे मिलेगा इस पर अभी दोनों प्रमुख पार्टियों ने फैसला न​हीं लिया है,लेकिन कांग्रेस और भाजपा टिकट की मिलने की आस लगाए बैठे है।

Advertisment

अपने प्रत्याशी का नाम जारी कर सकता है
उधर खंडवा से अरुण यादव का नाम लगभग तय माना जा रहा है। पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने इस बात के संकेत दिए कि खंडवा से अरुण यादव सबसे योग्य प्रत्याशी है। सज्जन सिंह वर्मा के इस बयान के बाद लोगों का मानना है कि अरुण यादव को कांग्रेस अपना प्रत्याशी बना सकती है। वहीं आज कमलनाथ के निवास पर कांग्रेस की बैठक हुई। माना ये भी जा रहा है कि हाईकमान कल अपने प्रत्याशी का नाम जारी कर सकता है।

उनका नाम लगभग तय
कमलनाथ के निवास पर कांग्रेस की बैठक खत्म होने के बाद पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने बयान देते हुए कहा कि कल तक दिल्ली से प्रत्याशियों के ऐलान की संभावना है, जो भी चर्चा हुई उसके बारे में आलाकमान को बताया है।सभी प्रत्याशी के नाम लगभग फाइनल कर लिए गए हैं ,शाम को फिर से विचार के लिए बैठक होगी। खंडवा से अरुण यादव की दावेदारी पर सज्जन सिंह वर्मा बोले अरुण यादव सबसे योग्य प्रत्याशी हैं उनका नाम लगभग तय है।

2 नवंबर को मतगणना
खंडवा लोकसभा (Lok Sabha) समेत 3 विधानसभा (Assembly) की सीटों पर आगामी 30 अक्टूबर को वोटिंग (Voting) होगी। इसके लिए नामांकन की प्रक्रिया 11 अक्टूबर से ही शुरू हो जाएगी. 13 अक्टूबर को नाम वापसी के बाद 30 को मतदान होगा. इसके बाद 2 नवंबर को मतगणना (Counting) होगी।

Advertisment
hindi news madhya pradesh bhopal madhya pradesh news mp congress kamal nath former minister Sajjan Singh Verma #khandwa Arun Yadav candidate selection khandwa loksabha byelections Madhya Pradesh ByElections arun tadav Khandwa Lok Sabha ByElection candidate Khandwa Congress Arun Yadav candidate Congress meeting MP By Election Congress Candidate MP By Election Congress Candidate news mukesh nayak statement of Sajjan Singh Verma
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें