Advertisment

एमपी विधानसभा उपचुनाव: बीजेपी ने घोषित किए उम्मीदवार, बुदनी से रमाकांत भार्गव को टिकट, विजयपुर से रामनिवास रावत

MP By Election BJP Candidates List: विजयपुर से रामनिवास रावत, बुदनी से रमाकांत भार्गव को टिकट, शिवराज के बेटे को करना होगा इंतजार

author-image
Rohit Sahu
एमपी विधानसभा उपचुनाव: बीजेपी ने घोषित किए उम्मीदवार, बुदनी से रमाकांत भार्गव को टिकट, विजयपुर से रामनिवास रावत

MP By Election BJP Candidates List: मध्य प्रदेश की 2 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। बुदनी विधानसभा सीट (BJP Candidate Budhni) से रमाकांत भार्गव और विजयपुर (vijaypur BJP candidate) से रामनिवास रावत को टिकट दिया गया है। शिवराज के बेटे कार्तिकेय को अभी और इंतजार करना पड़ेगा। दोनों सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होगा। वहीं 23 नवंबर को नतीजे आएंगे।

Advertisment

publive-image

शिवराज के लिए भार्गव ने छोड़ी थी सीट
रमाकांत भार्गव को शिवराज सिंह चौहान का करीबी माना जाता है। वे बुधनी में शिवराज सिंह चौहान के 6 चुनाव के संचालक की भूमिका में रहे। वे 2019 में विदिशा सीट से सांसद चुने गए थे। 2024 लोकसभा चुनाव में रमाकांत भार्गव का टिकट काटकर शिवराज सिंह चौहान को टिकट दिया गया था। बुधनी विधानसभा में कुल 2,76,397 मतदाता हैं। जिनमें 1,43,111 पुरुष मतदाता, 1,33,280 महिला मतदाता और 6 अन्य मतदाता है। वहीं, 194 सर्विस मतदाता हैं। बुधनी विधानसभा उप निर्वाचन के लिए 1597 मतदान कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। उनके नाम की घोषणा होने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।

https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1847671573009830240

यह भी पढ़ें: बीजेपी के सदस्यता अभियान पर फिर उठे सवाल: कांग्रेस MLA को आया बीजेपी की सदस्यता मैसेज, बीजेपी नेता भी उठा चुके सवाल

रामनिवास रावत का टिकट था तय

विजयपुर सीट पर बीजेपी ने मंत्री रामनिवास रावत को टिकट दिया है। उनका टिकट तय माना जा रहा था। 2023 के विधानसभा चुनाव में रामनिवास रावत कांग्रेस के टिकट पर विजयपुर सीट से जीते थे। लोकसभा चुनाव के पहले उन्होंने कांग्रेस छोड़ दी थी और बीजेपी में शामिल हो गए थे। जिसके बाद सीएम मोहन यादव ने उन्हें अपनी कैबिनेट में भी शामिल किया और वन मंत्री बनाया। उनके इस्तीफा देने के कारण ही विजयपुर सीट खाली हुई थी। बता दें विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 54 हजार 750 मतदाता, जिसमें 1,21,001 महिलाएं और 1,33,554 पुरुष शामिल हैं। वहीं 2 थर्ड जेंडर और 103 सर्विस वोटर्स हैं।

Advertisment

यह भी पढ़ें: एमपी विधानसभा उपचुनाव: बीजेपी ने घोषित किए उम्मीदवार, बुदनी से रमाकांत भार्गव को टिकट, विजयपुर से रामनिवास रावत

shivraj singh chauhan BJP candidate Budhni By Election MP By Election BJP Candidates List Vijaypur Seat
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें