बुरहानपुर। प्रदेश में तीन विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर आज मतदान जारी है। सुबह से ही मतदाता लाइन में खड़े होकर वोट डाल रहे हैं। वहीं कई जगहों पर मतदाताओं का गुस्सा फूटा है। खंडवा लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाला बुरहानपुर में मतदाताओं ने अपना गुस्सा दिखाते हुए वोट डालने से मना कर दिया। साथ ही मतदान को लेकर हाथों में तख्ती लेकर विरोध प्रदर्शन भी किया। बुरहानपुर के नेपानगर के वार्ड क्रमांक 14 में आने वाले चूना भट्टा क्षेत्र के राजीव नगर में मतदाताओं ने वोटिंग का विरोध किया। यहां के लोगों का कहना था कि लोग करीब 40 साल से पट्टे का इंतजार कर रहे हैं। अभी तक उन्हें पट्टे नहीं मिले हैं। ऐसे में अगर पट्टा नहीं तो वोट नहीं। यहां के लोगों ने अपनी कॉलोनी के गेट पर ही इसको लेकर पोस्टर लगा दिए थे। इसके साथ ही जनप्रतिनिधियों का इस क्षेत्र में आने से प्रतिबंध लगा दिया गया था। इसके साथ ही पंधाना में भी कुछ ग्रामीणों ने सड़क न बनने से नाराज होकर वोटिंग का विरोध किया। पंधाना में आने वाली ग्राम पंचायत टेमी के अरदलाकला में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है। यहां के लोगों का कहना है कि हम कई सालों से यहां सड़क की मांग कर रहे हैं। हमें आज तक सड़क नहीं बनवाई गई। इसी को लेकर वोटिंग का बहिष्कार करने का फैसला लिया है।
इन सीटों पर इतने प्रतिशत हुई वोटिंग
रैगांव में आज सुबह से 11 बजे तक करीब 33 प्रतिशत मतदान किया जा चुका है। मतदान केंद्र पर मतदाताओं की भीड़ लगना शुरू हो गई है। बता दें कि रैगांव से कुल 16 प्रत्याशी मैदान में हैं। रैगांव के उपजिला निर्वाचन अधिकारी राजेश शाही ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान एजेंटों के पास से 6 मोबाइल भी जब्त किए। इसके साथ ही कोठी बूथ नंबर 210 की मशीनें भी बदली गईं। वहीं जोबट की बात करें तो यहां 11 बजे तक 29 प्रतिशत मतदान किया जा चुका है। यहां वोटर्स के बीच खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। जोबट से 9 प्रत्याशी मैदान में ताल ठोक रहे हैं। यहां शांतिपूर्व तरीके से मतदान जारी है। वहीं पृथ्वीपुर सीट की बात करें तो यहां 11 बजे तक 34 प्रतिशत मतदान हो चुका है। यहां भी मतदाताओं के बीच उत्साह देखने को मिल रहा है। यहां सुबह से ही मतदान के लिए लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। इस सीट से 11 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं।