Advertisment

By-Election: बुधनी में अब तक 72 फीसदी से ज्यादा वोटिंग, विजयपुर में 75 प्रतिशत से ज्यादा मतदान

MP By-Election 2024: मध्य प्रदेश की दो विधानसभा सीटों विजयपुर और बुधनी में उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है, जो शाम 7 बजे तक चलेगा।

author-image
Aman jain
mp by election

MP By-Election 2024: मध्य प्रदेश की दो विधानसभा सीटों विजयपुर और बुधनी में उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। वोटिंग शाम 7 बजे तक चलेगी। उपचुनाव में मुख्य टक्कर बीजेपी और कांग्रेस के बीच है। बुदनी में अब तक 72 फीसदी से ज्यादा मतदान हो चुका है। वहीं विजयपुर में अब तक 75 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई है।

Advertisment

आपको बता दें कि बुधनी सीट पर भाजपा से रमाकांत भार्गव और कांग्रेस से राजकुमार पटेल उम्मीदवार हैं, जबकि विजयपुर सीट पर भाजपा की ओर से मंत्री रामनिवास रावत और कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा चुनावी मैदान में हैं।

विजयपुर में कुल 11 और बुधनी में 20 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इन दोनों सीटों पर कुल 5 लाख 22 हजार मतदाता अपने वोट का अधिकार प्रयोग करेंगे।

विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के तेलीपुरा पोलिंग बूथ पर मतदाताओं ने वीरपुर थाने के पास प्रदर्शन किया और श्योपुर-मुरैना रोड पर चक्काजाम कर दिया। उनका आरोप था कि रावत समाज के लोग फर्जी मतदान कर रहे हैं, जबकि आदिवासी समुदाय के मतदाताओं को वोट डालने नहीं दिया जा रहा है।

Advertisment

इसी प्रकार, विजयपुर के अंधीपुरा गांव में भी मतदाताओं ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाया कि वे उन्हें मतदान करने से रोक रहे हैं, और इस संबंध में पुलिस से शिकायत भी की है। खाड़ी गांव के लोगों ने भी बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाते हुए विरोध जताया।

बुधनी और विजयपुर में 1 बजे तक 51.16 और 54.86 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है। इसी के साथ श्योपुर सीमा पर BJP प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को रोक दिया गया है।

दोनों प्रत्‍याशी पुलिस की निगरानी में

विजयपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस और BJP दोनो प्रत्याशियों को पुलिस ने अपनी निगरानी में ले लिया है। आपको बता दें कि विजयपुर में 50 प्रतिशत से ज्‍यादा वोटिंग हो चुकी है। आपको बता दें कि लगभग 3 घंटे बाद वोटिंग बंद हो जाएगी।

Advertisment

प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को श्‍योपुर सीमा पर रोका

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को विजयपुर जाते वक्त विजयपुर बॉर्डर पर पुलिस ने रोक लिया है। इसके बाद वे अपने कार्यकर्ताओं के साथ सड़क पर बैठ गए। इस दौरान वीडी शर्मा ने कहा कि चाहे विजयपुर का उपचुनाव हो या बुधनी का, हम हमेशा शांतिपूर्वक तरीके से चुनाव प्रचार कर रहे थे।

विजयपुर में जनता का आशीर्वाद भारतीय जनता पार्टी को मिल रहा है और हर चुनाव में बीजेपी को जनता का समर्थन मिल रहा है, क्योंकि लोग विकास और जन कल्याण को देखकर हमें आशीर्वाद दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की हार से उनकी बौखलाहट साफ दिखाई दे रही है।

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो वीडी शर्मा ने यह भी कहा कि हमारे प्रभारी मंत्री राकेश शुक्ला, विधायक और प्रदेश के महामंत्री यहां मौजूद हैं। हम सब यहां हैं क्योंकि दबाव की राजनीति नहीं चलेगी।

Advertisment

चुनाव आयोग अपना काम सही तरीके से कर रहा है और चुनाव नियमों के तहत सही तरीके से चल रहे थे, लेकिन कांग्रेस ने चुनाव में हस्तक्षेप करने की कोशिश की।

उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं का मनोबल बनाए रखने के लिए हमने उनसे कहा कि इस प्रकार की दबाव की राजनीति को समाप्त कर दिया जाए। बीजेपी किसी भी कीमत पर कांग्रेस की गुंडागर्दी को स्वीकार नहीं करेगी।

इसके साथ ही, उन्होंने जीतु पटवारी के कोटा, राजस्थान बॉर्डर पर रोकने के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1856625264786395482

शाहगंज पोलिंग बूथ पर सख्‍ती

बुधनी विधानसभा के शाहगंज पोलिंग बूथ पर तोड़फोड़ और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के थाने पहुंचने के बाद पुलिस ने कड़ी सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। शाहगंज में सांची विधानसभा क्षेत्र में घूम रही गाड़ियों को रोका गया और उनका चेकिंग की गई, जिसमें बीजेपी कार्यकर्ता सवार थे।

दूल्हा-दुल्हन ने डाला वोट

बुधनी के महागांव कदीम गांव में एक नवविवाहित दूल्हे ने भी अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग किया। पोलिंग बूथ नंबर 307 पर पवन दास अपनी नवविवाहिता दुल्हन के साथ पहुंचे और अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

publive-image

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया मतदान


बुधनी विधानसभा में कांग्रेस और बीजेपी प्रत्‍याशियों ने डाला वोट

बुधनी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल ने बकतरा के बूथ क्रमांक 9 पर मतदान किया, जबकि बीजेपी प्रत्याशी रमाकांत भार्गव ने शाहगंज के मतदान केंद्र 54 पर वोट डाला। उपचुनाव के लिए मतदान शाम 7 बजे तक चलेगा और मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच है।

बुधनी में बने 363 मतदान केंद्र (MP By-Election 2024)

सीहोर जिले की बुधनी सीट पर 363 मतदान केंद्र बनाए (MP By-Election 2024) गए हैं, जहां 1,597 मतदान कर्मियों की तैनाती की गई है। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने परिवार के साथ अपने पैतृक गांव जैत में मतदान करेंगे और सुबह 8:30 बजे आदर्श मतदान केंद्र जैत पर अपना वोट डालेंगे।

यह भी पढ़ें- शिवराज ने दिया बेटे कार्तिकेय की शादी का निमंत्रण: बुदनी के वोटर्स से बोले आशीर्वाद देने आओगे न

विजयपुर में बने 327 मतदान केंद्र

विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में 2,54,714 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें 1,33,581 पुरुष और 1,21,131 महिला वोटर शामिल हैं।

इस क्षेत्र में कुल 327 मतदान केंद्र हैं, जिनमें से (MP By-Election 2024) 15 शहरी और 312 ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित हैं। इनमें से 164 मतदान केंद्रों को क्रिटिकल श्रेणी में रखा गया है, जहां विशेष सुरक्षा व्यवस्था के तहत पुलिस फोर्स की अतिरिक्त तैनाती की गई है।

एमपी उपचुनाव के दौरान कुल 2000 से अधिक पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। इसके साथ ही सुरक्षा के लिए एसएएफ की 7 कंपनियों को भी लगाया गया है।

यह भी पढ़ें- विजयपुर और बुधनी में उपचुनाव: 5.31 लाख मतदाताओं के हाथ 35 प्रत्याशियों की किस्मत, जानें जातिगत समीकरण और सीटों का इतिहास

shivraj singh chauhan MP By-Election 2024 budhni vijaypur Election shivraj singh chauhan voting
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें