भोपाल। मध्य प्रदेश में फिलहाल अभी उपचुनाव MP By Election 2021 नहीं होंगे। चुनाव आयोग ने राज्यों की बात मानी है जिसमें राज्यों ने बाढ़ और त्यौहारों के सीजन का हवाला दिया था, जिस कारण फिलहाल अभी उपचुनाव नहीं होंगे। EC की सहमती के बाद कई राज्यों में फिलहाल उपचुनाव नहीं होंगे वहीं बंगाल और उड़ीसा में उपचुनाव की तारीख का आज एलान हो गया है। बंगाल और उड़ीसा की 3 सीटों पर उपचुनाव होने है जहां 30 सितम्बर को मतदान और 3 अक्टूबर को मतगणना होगी।
उपचुनावों की संभावना नहीं
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों के मुख्य सचिवों ने बाढ़ और त्योहारों का सीजन होने के कारण अभी चुनाव न कराने को लेकर आयोग से कहा। आयोग ने राज्यों की बात स्वीकार की। मध्य प्रदेश में फिलहाल उपचुनावों की संभावना नहीं है।
कहां कहां होना है उपचुनाव ?
खंडवा लोकसभा सीट
सांसद नंदकुमार सिंह चौहान का निधन
पृथ्वीपुर विधानसभा सीट
विधायक बृजेंद्र सिंह राठौर का निधन
रैंगांव विधानसभा सीट
विधायक जुगल किशोर बागरी का निधन
जोबट विधानसभा सीट
विधायक कलावती भूरिया का निधन