Advertisment

mp by election 2021 :उपचुनाव में दिग्गी करेंगे प्रचार, दिलचस्प मोड़ पर पहुंचा प्रचार !

author-image
Bansal News
mp by election 2021 :उपचुनाव में दिग्गी करेंगे प्रचार, दिलचस्प मोड़ पर पहुंचा प्रचार !

भोपाल। MP में होने जा रहे mp by election 2021 उपचुनाव में कांग्रेस के स्टार प्रचारक और Digvijay singh by-election in mp पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की एंट्री हो रही है। 24 अक्टूबर से दिग्विजय चुनाव प्रचार के मैदान में उतर रहे हैं, रविवार को खंडवा लोकसभा क्षेत्र में 3 जगहों पर वो सभा करेंगे। कहा जा रहा है कि खंडवा लोकसभा उम्मीदवार दिग्गी राजा के कोटे से है।

Advertisment

24 अक्टूबर को खंडवा से आगाज
लंबे समय से चुनाव प्रचार से दूर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने चुनाव प्रचार की कमान संभाल ली है, पहले ही दिन दिग्गी ने खंडवा लोकसभा में 3 सभाएं कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि खंडवा से उम्मीदवार राजनारायण सिंह दिग्विजय सिंह कोटे से हैं। इसके साथ ही इस क्षेत्र में ठाकुर मतदाताओं की संख्या भी ज्यादा है।

कांग्रेस की घेराबंदी करने का मौका भी होता है
मध्यप्रदेश की राजनीति में दिग्विजय सिंह एक ऐसा नाम है। जिसकी मौजदूगी को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता, लेकिन ये बीजेपी के लिए कांग्रेस की घेराबंदी करने का मौका भी होता है।

लोकसभा और तीन विधानसभाओं में मतदान
30 अक्टूबर को प्रदेश में एक लोकसभा और तीन विधानसभाओं में मतदान है । ऐसे में अब पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह प्रचार में उतरने जा रहे हैं । प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में दिग्विजय की पकड़ अच्छी मानी जाती है । ऐसे में देखना यही होगा कि प्रदेश में कार्यकर्ताओं के बीच सबसे ज्यादा पकड़ रखने वाले दिग्विजय क्या कांग्रेस को विजय दिला पाएंगे।

Advertisment
election in mp MP By Election by election in mp mp by-election news MP election news mp by election 2021 khandwa by election 2021 Digvijay singh by-election in mp madhya pradesh assembly elections 2021 madhya pradesh by-election 2021 madhya pradesh election 2021 madhya pradesh election 2021 date madhya pradesh election date 2021 mp by election reuslt mp by election reuslt date mp by election voting update mp by-election date announce mp latest election news hindi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें