/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/mp-by-election-2.jpg)
भोपाल। मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनाव MP By Election 2021 को लेकर बीजेपी ने बिगुल फूंक दी है। इसी कड़ी में भोपाल स्थित सीएम हाउस में उपचुनाव को लेकर बीजेपी की अहम बैठक हुई, जिसमें 3 विधानसभा और 1 लोकसभा उपचुनाव को लेकर रणनीति तैयार हुई। सभी चार सीटों पर प्रचार के लिए कार्यक्रम तय होगा। साथ ही सरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन भी किया जाएगा।
उपचुनाव प्रभारी और सह प्रभारी भी मौजूद रहें
उपचुनाव की तैयारियों को लेकर मंत्रियों का कहना है कि बीजेपी चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है। हर चुनौती को गंभीरता से लिया जा रहा है। वहीं टिकट वाले सवाल पर मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि टिकट किसको मिलेगा ये नेतृत्व तय करेगा। सीएम हाउस में हुई बैठक में सीएम शिवराज,प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ उपचुनाव प्रभारी और सह प्रभारी भी मौजूद रहें।
उपचुनाव को लेकर बीजेपी की तैयारी तेज
मुख्यमंत्री निवास में उप चुनाव की तैयारियों को लेकर बड़ी बैठक तीन विधानसभा और खंडवा लोकसभा को लेकर बीजेपी की तैयारियां तेज हो गई है। बैठक में सीएम शिवराज, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा उप चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी मौजूद रहे। उपचुनाव के क्षेत्र के जिलों के पदाधिकारी भी बैठक में उपस्थित रहे।
कहां कहां होना है उपचुनाव ?
खंडवा लोकसभा सीट
सांसद नंदकुमार सिंह चौहान का निधन
पृथ्वीपुर विधानसभा सीट
विधायक बृजेंद्र सिंह राठौर का निधन
रैंगांव विधानसभा सीट
विधायक जुगल किशोर बागरी का निधन
जोबट विधानसभा सीट
विधायक कलावती भूरिया का निधन
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें