भोपाल. एमपी में उपचुनाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है। बीजेपी ने कांग्रेस छोड़कर आए सभी पूर्व विधायकों को पहले ही प्रत्याशी घोषित कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस ने हाल ही में 5 विस सीटों के लिए पसंदीदा प्रत्याशियों के नाम तय कर राष्ट्रीय नेतृत्व को भेज दिए हैं।
इस सूची में अंबाह से पूर्व विधायक सत्यप्रकाश सखवार, दिमनी से रविंद्र तोमर भिड़ौसा, मुरैना से राकेश मावई, जौरा से भानुप्रताप सिकरवार चिंटू के सिंगल नाम भेजने का दावा किया गया है। यदि कांग्रेस का केंद्र नेतृत्व कांग्रेस कमेटी इन सीटों पर संभावित नामों को फाइनल करती है तो अंबाह, दिमनी और सुमावली सीट पर बीजेपी को कड़ा मुकाबला मिलेगा। वहीं जौरा सीट की तस्वीर बीजेपी का प्रत्याशी तय होने के बाद साफ हो सकेगी।