भोपाल: मध्य प्रदेश में उपचुनाव (By election) की तारीखों के पास आते ही चुनावी प्रचार-प्रसार में भी तेजी आ गई है। वहीं चुनावी कैंपेन में भी रफ्तार नजर आ रही है। बीजेपी ने अपने कैंपेन को हाईटेक करने के लिए 28 विधानसभा क्षेत्रों में जाने के लिए हाईटेक वीडियो रथ तैयार करवाए हैं। इन वीडियो रथों को पूरी विधानसभा क्षेत्रों में घुमाया जाएगा। इस रथ को आज दोपहर सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा बीजेपी प्रदेश मुख्यालय से 28 विधानसभा क्षेत्रों के लिए रवाना करेंगे।
कई खूबियों से लैस है ये रथ
ये रथ विधानसभा क्षेत्रों में जाकर प्रदेश और केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियां जनता को बताएंगे। इन वीडियो रथ को इस तरीके से डिजाइन किया गया है कि इसमें प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के भाषण की वीडियो टेप ऑटोमेटिक प्ले होती रहे। इसके साथ ही जो योजनाएं सरकार ने बीते 5 महीने में मध्यप्रदेश में चलाई हैं या लांच की हैं।
जानें क्या खास है रथ की खासियत?
ये वीडियो रथ कुछ इस तरह से डिजाइन किए गए हैं कि इन्हें किसी भी जगह से खड़ा करके सीधा प्रसारण करने वाली मशीन के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। वीडियो रथ में इंटरनेट कनेक्शन के जरिए लाइव प्रसारण की सुविधा है। बीजेपी की तैयारी बड़े नेताओं की सभाओं और रैलियों को इन वीडियो रथों के जरिए सीधा प्रसारण करवाने की भी है। ताकि एक वक्त में ही ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपनी बात पहुंचाई जा सके।