Advertisment

MP Bus Operators Strike : 26 और 27 फरवरी को हड़ताल कर सकतें है बस संचालक, बैठक में लिया गया फैसला

बस संचालकों का ​कहना है कि सभी बस संचालकों ने 26 और 27 फरवरी को हड़ताल पर रहने का फैसला किया है।

author-image
Bansal News
MP Bus Operators Strike : 26 और 27 फरवरी को हड़ताल कर सकतें है बस संचालक, बैठक में लिया गया फैसला

भोपाल। कुछ दिन पहले मध्य प्रदेश के सीधी MP Bus Operators Strike जिले में एक बस हादसे में 54 लोगों की मौत ​हो गई थी। ​इस हादसे के बाद परिवहन विभाग और प्रशासन ने बसों की चेकिंग शुरू की। चेकिंग में कमियां मिलने के बाद कुछ बसों को जब्त कर लिया गया तो कुछ बसों पर जुर्माना कर उन्हें छोड़ दिया गया साथ ही ओवरलोडिग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें हिदायत दी गई की वे अब क्षमता से अधिक सवारी न बैठाएं।

Advertisment

26 और 27 फरवरी को हड़ताल
उधर प्रशासन की इस कार्रवाई का बस संचालकों ने विरोध किया है। बस संचालकों का कहना है कि सीधी बस हादसे के बाद प्रशासन अपनी गलती छुपाने के लिए बस संचालकों पर टूट पड़ा है। जबकि बस संचालक प्रदेश के राजस्व का मुख्य हिस्सा है और एकमात्र ऐसा व्यवसाय है जो सरकार को एडवांस टैक्स देकर अपना धंधा करता है। बस संचालकों का ​कहना है कि सभी बस संचालकों ने 26 और 27 फरवरी को हड़ताल पर रहने का फैसला किया है।

कार्रवाई का विरोध किया गया
भोपाल में आज बस संचालकों की एक बैठक हुई। इसमें प्रशासन द्वारा की जा रही चलानी कार्रवाई का विरोध किया गया। बस संख्या लोगों का कहना है कि सरकार और अफसर प्रदेश में दुर्घटनाओं से लेकर इस व्यवसाय में हो रहे नुकसान की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। पिछले 6 महीने में तीन बार मुख्यमंत्री परिवहन मंत्री और परिवहन विभाग के अफसरों को ज्ञापन दिए गए हैं।

किराया वृद्धि नहीं की गई
बस संचालकों की मांग है कि जब डीजल 60 रु प्रति लीटर था तब से किराया वृद्धि नहीं की गई है अब डीजल 90 से अधिक हो गया है ऐसे में बस संचालन बेहद घाटे का व्यवसाय हो गया है।
बैठक में भोपाल, सागर, होशंगाबाद, बैतूल, इंदौर के बस संचालक उपस्थित थे।

Advertisment
Bansal News MP CG Breaking News MP Breaking News meeting bansal bhopal news bansal mp news bansal mp today news bansalnews mp news in hindi Private bus operators news bus operators in madhya pradesh decision Bus operators MP Bus News 26 and 27 February Bus operators can strike Bus Operators Strike MP Bus Operators MP Bus Operators NEWS MP Bus Operators Strike MP Bus Operators Strike NEWS operators strike
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें