Advertisment

MP Bus accident : बड़ा हदासा; दो तेज रफ्तार बसें पलटीं

author-image
Bansal News
MP Bus accident : बड़ा हदासा; दो तेज रफ्तार बसें पलटीं

भोपाल। मध्य प्रदेश के दो जिलों में दो अलग-अलग बस हादसों में 4 लोगों की मौत हो गई है। दोनों की बस हादसे शनिवार-रविवार दरम्यानी रात के हैं। वहीं दोनो ही हादसों का कारण बस का तेज रफ्तार होना बताया जा रहा है। यह दोनों हादसे देवास और झाबुआ जिले में सामने आए हैं। जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश के देवास जिले में इंदौर से देवास जा रही एक यात्री बस शिप्रा नदी के पुल पर हादसे के शिकार हो गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबिक करीब 12 यात्री घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि बस तेज रफ्तार के कारण इस हादसे का शिकार हुई है। इंदौर-देवास मार्ग पर क्षिप्रा गांव के पास यह बस हादसा शनिवार-रविवार दरम्यानी रात का है। जैसी ही बस पलटी तो कुछ आसपास के लोगों ओर बस यात्रियों ने किसी तरह बस को सीधा किया। बस हादसे की जानकारी लगते ही SDM, DSP, तहसीलदार मौके पर पहुंच गए और राहत बचाव कार्य शुरू किया। घटनास्थल पर एडिशनल एसपी मनजीत सिंह चावला, सीएसपी विवेक सिंह चौहान व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन किया। देवास औद्योगिक क्षेत्र पुलिस थाने के प्रभारी रामकृष्ण शर्मा ने बताया कि यह उस समय हुई जब बस इंदौर से देवास जा रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चालक तेज गति से बस चला रहा था और उसने वाहन पर नियंत्रण खो दिया। शर्मा ने बताया कि दो महिला यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक तीसरी महिला यात्री ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है और घटना की जांच की जा रही है।

Advertisment

झाबुआ में भी बस पलटी 

publive-image

इधर झाबुआ में भी एक तेज रफ्तार बस पलट जाने के एक युवक की मौत हो गई। शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात हुए बस हादसे में रात के समय कुछ बस यात्रियों के बस के नीचे दबे होने की बस सूचना भी मिली। वहीं घटना की जानकारी लगने पर पुलिस-प्रशासन भी मौके पर पहुंचा और रस्क्यू शुरू किया गया। बताया गया कि यह बस हादसा रतलाम-झाबुआ हाइवे पर हुआ। तेज रफ्तर बस असंतुलित होकर पलटी है।

Breaking News accident news road accident bus accident accident Bus Accident News Dewas jhabua Dhar accident Dhar Accident News mp bus accident bus accident in mp madhya pradesh bus accident dhar bus accident bus accident news in dhar dhar accident video dhar bus accident news dhar khalghat bus accident mp bus accident latest news bus accident today mp bus accident today bus accident deaths maharashtra bus accident bignews bus accident in mp live narmada river bus accident
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें