MP Budhni Hatyakand Case: मध्यप्रदेश के की बुधनी तहसील में एक 30 वर्षीय युवक की बेरहमी से हत्या कर दी है। यह घटना बुधनी के ग्राम बकतरा में हुई है। युवक की हत्या अज्ञात लोगों ने की है। युवक की हत्या के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने इलाके में आगजनी की घटना को अंजाम दिया।
इस दौरान पुलिस और आक्रोशित ग्रामीणों के बीच झूमाझटकी भी हुई। वहीं भीड़ ने चक्का जाम कर दिया इससे सड़क पर वाहनों की कतार लग गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं आक्रोशित भीड़ को समझाइश देकर जल्द ही आरोपियों को अरेस्ट करने का आश्वासन दिया है।
ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन
मामला बुधनी तहसील के ग्राम बकतरा का है। हत्या की खबर सुनते ही बकतरा ग्राम के लोगों में आक्रोश सा आ गया। जिसके बाद गांव वालों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया है। हत्या के बाद गुस्साए लोगों ने जगह-जगह खड़े वाहन को आग के हवाले कर दिया। साथ ही पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट और छीना-झपटी भी की है। विरोध प्रदर्शन करते हुए गांव वालों ने 5 दर्जन से ज्यादा मोबाइल फ़ोन आग के हवाले कर दिए हैं।
चक्का जाम कर किया हत्या का विरोध
यही नहीं गांव वालों ने चक्का जाम कर हत्या का विरोध जताया है। जिस वजह से वाहनों के आने-जाने में दिक्कत आई। ऐसे में भीड़ पर काबू पाने के लिए और आगजनी को रोकने के लिए भारी तादाद में पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं। बुधनी, शाहगंज, बकतरा, रेहटी, और भेरुन्दा थानों की पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद है।
Chhatarpur TI Sucide Update: महिला मित्र से अनबन के कारण तनाव में थे टीआई कुजूर, कथित प्रेमिका से पूछताछ में जुटी पुलिस
छतरपुर जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां कोतवाली थाने के थाना प्रभारी (टीआई) अरविंद कुजूर ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इस घटना ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है। पुलिस ने टीआई की कथित प्रेमिका को हिरासत में ले लिया है, जिससे इस मामले के कई रहस्य खुलने की उम्मीद है। पढ़ें पूरी खबर