Advertisment

MP Budget Session : विधानसभा की कार्यवाही कल तक के​ लिए स्थगित, पेपरलेस पेश होगा इस बार का बजट

MP Budget Session : विधानसभा की कार्यवाही कल तक के​ लिए स्थगित, पेपरलेस पेश होगा इस बार का बजट mp-budget-session-assembly-proceedings-adjourned-till-tomorrow-paperless-budget-will-be-presented-this-time-pds

author-image
Preeti Dwivedi
MP Budget Session : विधानसभा की कार्यवाही कल तक के​ लिए स्थगित, पेपरलेस पेश होगा इस बार का बजट

भोपाल। MP Budget Session आज सुबह 11 बजे राज्यपाल मंगूभाई पटेल के अभिभाषण से शुरू हुए विधानसभा सत्र को कल के लिए स्थगित कर दिया गया है। राज्यपाल मंगूभाई पटेल द्वारा विधास सभा की कार्यवाही को कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

Advertisment

MP Budget Session
आपको बता दें आज केवल भाषण के साथ शुरू हुए 28 फरवरी तक को एक बार फिर सभी विधायक यहां जुटेंगे। इस बार बजट सत्र में पेपर लेस बजट पेश होगा। इसके लिए विधायकों को टेबलेट दिए जाएंगे। आपको बता दें कार्यक्रम की शुरुआत राज्यपाल मंगूभाई ने एमपी की उपलब्धियों को गिनाया।

MP Budget Session
आपको बता दे बजट में विभिन्न विभागों में रिक्त एक लाख से अधिक पदों पर भर्ती के लिए प्रारंभ की गई भर्ती प्रक्रिया, ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट, प्रवासी भारतीय सम्मेलन और जी 20 की बैठकों के सफल आयोजन के अलावा चीतों की वापसी, युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए रोजगार मेले, मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान, विकास यात्रा, सहित विभिन्न विकास संबंधी योजनाओं को प्रमुखता से रेखांकित किया गया।

MP Breaking News Today MP Breaking News MP Budget Session mphindi news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें