Advertisment

MP Budget Session: सर्वदलीय बैठक हुई संपन्न, किसान, गोहत्या और कानून व्यवस्था पर चर्चा कराने का कांग्रेस ने उठाया मुद्दा

MP Budget Session: सर्वदलीय बैठक हुई संपन्न, किसान, गोहत्या और कानून व्यवस्था पर चर्चा कराने का कांग्रेस ने उठाया मुद्दा

author-image
Bansal News
MP Budget Session: सर्वदलीय बैठक हुई संपन्न, किसान, गोहत्या और कानून व्यवस्था पर चर्चा कराने का कांग्रेस ने उठाया मुद्दा

भोपाल। MP Budget Session: सोमवार से मध्यप्रदेश में विधानसभा बजट सत्र शुरू होने जा रहा है। इस सत्र के पहले रविवार को विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने सभी दलों के साथ सर्वदलीय बैठक की। इस बैठक में सरकार और विपक्ष सदन को सुचारू रूप से चलाने पर सहमत हुए। इस बैठक में विपक्ष के नेता प्रतिपक्ष कमल नाथ ने मांग रखी की किसान, गोहत्या, पुरानी पेंशन बहाली व कानून व्यवस्था पर चर्चा कराई जाए। इसके साथ ही संसदीय कार्यमंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सरकार हर तरह के विषयों पर चर्चा कराने के लिए सहमत है। कार्यमंत्रणा समिति की बैठक के बाद तय किया जाएगा कि किस विषय पर किस तरह से चर्चा कराई जाएगी।

Advertisment

विधानसभा अध्यक्ष ने इस सर्वदलीय बैठक में कहा कि बजट सत्र महत्वपूर्ण है। इसलिए जनहित से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होनी चाहिए। सभी से अपेक्षा है कि प्रश्नकाल बिना किसी व्यवधान के चले। इस बार प्रश्नकर्ता न तो लिखित प्रश्न पूछेगा एवं न ही संबंधित मंत्री प्रश्नोत्तरी में दिए उत्तर को पढ़ेंगे यह व्यवस्था लागू की गई है। इसके साथ ही प्रश्नकाल के पहले प्रश्न पूछने वालों के साथ बैठक होगी। जिसमें जिस मंशा के साथ प्रश्न किया गया है, उसका समाधान हो सके।

बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष कमल नाथ ने कहा कि किसानों की स्थिति, फसल बीमा, बेरोजगारी, गोहत्या की बढ़ती घटना, पुरानी पेंशन की बहाली सहित कई मुद्दे हैं, जिन पर चर्चा होनी अपेक्षित है।

पूरे समय सदन में रहने की जरूरत नहीं— कमलनाथ

संसदीय कार्यमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने नेता प्रतिपक्ष के पूरे समय सदन में मौजूद रहने का अनुरोध किया, जिस पर कमल नाथ ने कहा कि 'मुझे पूरे समय रहने की जरूरत नहीं है। हमारे पास कई क्षमतावान सदस्य हैं, जो सब कुछ संभाल लेते हैं।' बता दें कि मीडिया से चर्चा में नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि बजट सत्र बहुत महत्वपूर्ण हैं। हम अनुरोध करते हैं कि नेता प्रतिपक्ष पूरे समय मौजूद रहें। उनके सदन में न रहने पर अनावश्यक व्यवधान पैदा होता है।

Advertisment

मध्यप्रदेश विधानसभा हुआ नवाचार

मध्यप्रदेश की विधानसभा में अब तक के मध्यप्रदेश के सभी मुख्यमंत्री, विस अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष की तस्वीरें लगाई गईं हैं। बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम हर सत्र में नवाचार कर रहे हैं। इसी के चलते मध्यप्रदेश के पहले मुख्यमंत्री रविशंकर शुक्ला से लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तक की तस्वीर लगाई गई है। साथ ही विधानसभा अध्यक्ष कुंजीलाल दुबे से लेकर वर्तमान अध्यक्ष गिरीश गौतम की भी तस्वीरें यहां दीवार पर लगी हुई है। इसके अलावा नेता प्रतिपक्ष विश्वनाथ यादवराव तामस्सर से लेकर कमलनाथ तक की तस्वीर लगाई गई है।

पेट्रोल-डीजल में राहत दे सकती है सरकार

मध्य प्रदेश विधानसभा में इस बार लोगों को उम्मीद है कि सरकार पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले टैक्स (वैट) में छूट दे देगी। क्योंकि नवंबर 2021 में पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले वैट में 4-4 प्रतिशत की छूट दी गई थी। इसके बाद से प्रदेश में एक लीटर पेट्रोल 107.23 रुपये और डीजल 90.87 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। पेट्रोल और डीजल पर जनता की बड़ी राशि खर्च होती है। दरअसल आम जनता महंगाई के इस दौर में थोड़ी राहत चाहती हैं।

Advertisment
चैनल से जुड़ें