Advertisment

MP Vidhan Sabha Budget Session: एमपी विधानसभा में पेश हुई आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट, GSDP में 11.05 फीसदी की बढ़ोतरी

MP Budget Session: मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र का मंगलवार (11 मार्च) को दूसरा दिन है। आज के दिन आर्थिक सर्वेक्षण और द्वितीय अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा।

author-image
Kushagra valuskar
MP Vidhan Sabha Budget Session: एमपी विधानसभा में पेश हुई आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट, GSDP में 11.05 फीसदी की बढ़ोतरी

मध्यप्रदेश विधानसभा बजट सत्र का दूसरा दिन।

MP Vidhan Sabha Budget Session: मंगलवार को बजट सत्र के दूसरे दिन विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान हंगामा हो गया। चर्चा के बीच में ही विधायक जयवर्धन सिंह ने प्रदेश के स्कूलों में 70,000 शिक्षकों की कमी का मुद्दा उठाया।

Advertisment

उन्होंने कहा कि सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। इस पर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि विधायक अभिभाषण से हटकर वक्तव्य दे रहे हैं। सत्ता पक्ष के दूसरे सदस्य भी सारंग का समर्थन करने लगे। इस पर कांग्रेस विधायक भी शोर-शराबा करने लगे और सदन में शोरगुल की स्थिति बन गई।

कांग्रेस विधायक प्लास्टिक के सांप लेकर पहुंचे

कांग्रेस विधायक प्लास्टिक के सांप लेकर विधानसभा पहुंचे। उन्होंने गांधी प्रतिमा के सामने बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर प्रदर्शन किया। विपक्ष का आरोप है कि बीजेपी सरकार नौकरियों के मामले में सांप की तरह कुंडली मारकर बैठी है, जिससे युवा परेशान हो रहे हैं।

गेहूं की बालियां लेकर किया प्रदर्शन

इसी दौरान केवलारी विधायक रजनीश सिंह ने गेहूं की सूखी बालियां लेकर प्रदर्शन किया। वे इन बालियों को सदन के अंदर ले जाना चाहते थे, लेकिन मार्शल ने उन्हें रोक दिया। इस पर विधायक ने मार्शल से बहस शुरू कर दी।

Advertisment

उन्होंने कहा कि किसानों को न तो पर्याप्त बिजली मिल रही है और न ही पानी। उन्होंने कहा कि मैं स्पीकर को ये सूखी बालियां भेंट करना चाहता हूं ताकि किसानों की पीड़ा को दिखाया जा सके।

MP Budget Session Live Updates:

वित्त मंत्री ने अनुपूरक बजट पेश किया

विधानसभा में प्रश्नोत्तर काल खत्म होने के बाद वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 19,206 करोड़ 79 लाख 529 रुपए के दूसरे अनुपूरक बजट को सदन के पटल पर रखा।

जयवर्धन सिंह ने उठाए कई मुद्दे

अभिभाषण पर चर्चा के दौरान कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने कहा कि 2020 के बाद से नगरीय निकायों में एक भी कुटीर नहीं आई। उन्होंने कहा कि एक लाख की राशि नगरीय क्षेत्र में दी जाती है तो उतनी ही ग्राम पंचायतों में भी दी जाए ताकि आवास के लिए गांवों में भी ढाई लाख रुपए मिल सकें।

Advertisment

जयवर्धन ने महू में हुई आगजनी और भ्रष्टाचार के मामले को भी उठाया। उन्होंने कहा कि आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा की इनोवा से सोना और पैसा मिलना भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा प्रतीक है।

उन्होंने कहा कि राज्य का कर्ज चार लाख करोड़ हो गया है, जो बजट से ज्यादा है। सरकार को हर साल 50 हजार करोड़ ब्याज भरना पड़ता है।

राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा

राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा में विधायक अर्चना चिटनीस 49 मिनट तक बोलीं। इसके बाद जयवर्धन सिंह ने कहा कि राज्यपाल के अभिभाषण में कुछ नया देखने को नहीं मिला। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में जो योजनाएं चल रही थीं, उनको भी आगे बढ़ाने में सरकार पीछे रही है। उन्होंने शिवराज सिंह के एलपीजी सिलेंडर के वादे को भी याद दिलाया।

Advertisment

देवास में युवकों के सिर मुंडवाने का मामला

चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत की जीत पर देवास में जश्न मनाने वाले कुछ युवकों का पुलिस ने सिर मुंडवा दिया था। उनका जुलूस भी निकाला था। इस मामले को देवास विधायक गायत्री राजे पवार ने सदन में उठाया। उन्होंने बताया कि एसपी पुनीत गेहलोद ने मामले की जांच एएसपी जयवीर सिंह भदौरिया को सौंपी है और 7 दिन में जांच पूरी करने का आश्वासन दिया गया है।

विधानसभा में पेश हुई आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट

  • वर्ष 2024-25 में जीएसडीपी में 11.05% की वृद्धि। वर्ष 2023-24 में जीएसडीपी 13,53,809 करोड़ रुपये थी, जो 2024-25 में प्रचलित मूल्यों पर बढ़कर 15,03,395 करोड़ रुपये हो गई।
  • प्रचलित मूल्यों पर प्रति व्यक्ति शुद्ध आय वर्ष 2024-25 में 1,52,615 रुपये हो गई, जबकि 2011-12 में यह 38,497 रुपये थी। स्थिर मूल्यों पर प्रति व्यक्ति आय 2024-25 में 70,434 रुपये हो गई, जबकि 2011-12 में यह 38,497 रुपये थी।
  • प्राथमिक क्षेत्र का अर्थव्यवस्था में योगदान वर्ष 2024-25 में 44.55% से घटकर 44.36% हो गया। 2023-24 में फसल उत्पादन का योगदान 31.10% था, जो 2024-25 में घटकर 30.90% हो गया। पशुधन क्षेत्र में 0.03% की वृद्धि हुई, जहाँ 2023-24 में पशुधन का योगदान 7.42% था, वहीं 2024-25 में यह बढ़कर 7.45% हो गया।
  • वर्ष 2024-25 में राज्य के सकल घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) में 4.11% की वृद्धि का अनुमान है। दूध की तुलना में अंडे और मांस का उत्पादन अधिक बढ़ा।
  • पिछले वर्ष की तुलना में दूध उत्पादन में 5.98% की वृद्धि हुई, जबकि अंडा उत्पादन में 9.65% और मांस उत्पादन में 9.57% की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

केवलारी विधायक ने किसानों की समस्या उठाई

केवलारी विधायक रजनीश सिंह ने सिवनी जिले के भीमगढ़ जलाशय से सिंचाई के लिए पानी न मिलने के कारण फसल खराब होने का मुद्दा ध्यानाकर्षण के जरिए उठाया। उन्होंने कहा कि किसानों को यहां पानी नहीं मिलने से सिंचाई प्रभावित हो रही है, जिससे फसलों को नुकसान हो रहा है। उन्होंने सरकार से इस समस्या पर तुरंत ध्यान देने की मांग की।

यह आर्थिक सर्वेक्षण राज्य की आर्थिक प्रगति और चुनौतियों को समझने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। साथ ही, किसानों की समस्याओं को उठाना यह दर्शाता है कि कृषि क्षेत्र में अभी भी सुधार की आवश्यकता है।

विधायकों ने खेलों को लेकर सवाल किए

विधायक कंचन तन्वे, सोहनलाल बाल्मिक और प्रदीप लारिया ने सदन में खेलों से संबंधित मुद्दों पर सवाल उठाए। उन्होंने सरकार से खेलों को प्रोत्साहित करने और खेल अवसंरचना के विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी मांगी।

इस पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि उनकी सरकार खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने बताया कि पंचायत और नगरीय क्षेत्रों में आयोजित होने वाली खेल गतिविधियों में बेहतर समन्वय स्थापित किया जाएगा। इसके आधार पर एक साथ खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।

विधायक सेना महेश पटेल ने पेसा एक्ट के क्रियान्वयन पर सवाल उठाए

विधायक सेना महेश पटेल ने पेसा एक्ट (पंचायतों का अधिकार अधिनियम) के क्रियान्वयन को लेकर सदन में सवाल किया। उन्होंने पूछा कि अलीराजपुर, धार, झाबुआ, बड़वानी और खरगोन जिलों में पेसा कानून को लागू करने के लिए अब तक कितनी ग्राम सभाओं का गठन किया जा चुका है। साथ ही, उन्होंने यह भी जानना चाहा कि ऐसे कौन-से विषय हैं, जिन पर ग्राम सभाएं फैसला नहीं कर सकती हैं।

पंचायत मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने दिया जवाब

इस सवाल के जवाब में पंचायत मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने बताया कि पेसा कानून के तहत अब तक विभिन्न जिलों में ग्राम सभाओं का गठन किया जा चुका है। उन्होंने जिलेवार आंकड़े साझा करते हुए कहा-

  • अलीराजपुर: 537 ग्राम सभाएं गठित
  • झाबुआ: 771 ग्राम सभाएं गठित
  • धार: 1329 ग्राम सभाएं गठित
  • बड़वानी: 683 ग्राम सभाएं गठित
  • खरगोन: 713 ग्राम सभाएं गठित

कांग्रेस विधायकों का प्लास्टिक सांप लेकर प्रदर्शन

बजट सत्र के दूसरे दिन कांग्रेस विधायक प्लास्टिक के सांप लेकर विधानसभा पहुंचे। उन्होंने गांधी प्रतिमा के सामने बेरोजगारी के मुद्दे पर प्रदर्शन किया। विपक्ष का आरोप है कि बीजेपी सरकार नौकरियों पर सांप की तरह कुंडली मारकर बैठी है और युवाओं को रोजगार नहीं दे रही है।

[caption id="attachment_774470" align="alignnone" width="601"]publive-image नकली सांप लेकर पहुंचे कांग्रेस विधायक।[/caption]

केवलारी विधायक का गेहूं की बालियां लेकर प्रदर्शन

केवलारी विधायक रजनीश सिंह ने गेहूं की सूखी बालियां लेकर विधानसभा में प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि केवलारी क्षेत्र के किसानों को सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल रहा है, जबकि संजय सरोवर में पर्याप्त पानी मौजूद है। इसके कारण किसानों की फसल खराब हो गई है और बालियों में दाना नहीं भर पाया है।

विपक्ष का सरकार पर हमला

उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार को न तो बजट का ज्ञान है और न ही कोई प्लानिंग। उन्होंने आरोप लगाया कि मध्यप्रदेश के निर्माण के बाद से यह सबसे छोटा बजट सत्र है और सरकार जनहित के मुद्दों पर चर्चा से बच रही है।

नौकरियों पर सरकार की निष्क्रियता

हरदा विधायक आरके दोगने ने टोकरी में सांप लेकर आने का कारण बताते हुए कहा कि सरकार नौकरियों पर सांप की तरह कुंडली मारकर बैठी है। लाखों पद खाली हैं और युवा बेरोजगारी से परेशान हैं, लेकिन सरकार उन्हें रोजगार देने में नाकाम रही है।

बजट सत्र का शेड्यूल

11 मार्च: आर्थिक सर्वेक्षण, दूसरा सप्लीमेंट्री बजट, राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा।

12 मार्च: वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश करेंगे।

13 मार्च: प्रश्नकाल, शून्य काल, ध्यानाकर्षण, राज्यपाल के अभिभाषण पर सीएम का जवाब।

14 मार्च: होली अवकाश।

15-16 मार्च: शनिवार-रविवार अवकाश।

17-18 मार्च: प्रश्नकाल, शून्य काल, ध्यानाकर्षण, बजट पर चर्चा।

19 मार्च: रंगपंचमी अवकाश।

20-21 मार्च: प्रश्नकाल, शून्य काल, ध्यानाकर्षण, विधेयक पेश होंगे।

22-23 मार्च: शनिवार-रविवार अवकाश।

24 मार्च: बजट सत्र का अंतिम दिन।

खबर अपडेट की जा रही है...

MP news MP Budget Session CM Mohan Yadav mp budget session live
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें