हाइलाइट्स
- प्रश्नकाल में भोज विवि में अवैध नियुक्तियां का मामला
- शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कार्वाई आश्नासन दिया
- सदन से कांग्रेस ने वॉकआउट किया
MP Budget Session 2025: मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सेशन में आज गुरुवार (20 मार्च) को प्रश्नकाल के दौरान भोज विश्वविद्यालय में अवैध नियुक्तियां का मामला उठाया गया है। प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायक नारायण सिंह पट्टा ने भोज विश्वविद्यालय में 2013-14 में कर्मचारियों की अवैध नियुक्ति का मामला सदन में उठाया। उन्होंने आरोप लगाया कि भोज विश्वविद्यालय में नियम के विरुद्ध कई कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है। साथ ही बीजेपी विधायक ठाकुर दास नागवंशी सदन में सरकारी कॉलेज में कर्मचारियों से विद्यार्थियों की कॉपियों का मूल्यांकन कराने के आरोप लगाया है।
उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार का जवाब
दरअसल, पिपरिया के शासकीय शहीद भगत सिंह पीजी कॉलेज में विद्यार्थियों की कॉपियों का मूल्यांकन चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी द्वारा की गई थी। जिस पर बीजेपी विधायक ठाकुर दास नागवंशी ने ये मामला आज बजट सेशन में उठाया है। उनका कहना है कि प्रभारी प्राचार्य ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से कॉपी जंचवाई है। वहीं उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने सदन में प्रभारी प्राचार्य के ट्रांसफर का आश्वासन दिया है।
दूसरी ओर भोज विश्वविद्यालय मामले में उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने जवाब दिया कि, ‘मामले पर सरकार ने संज्ञान लिया है। ये सही है कि नियम विरुद्ध नियुक्तियां हुई हैं, तत्काल इन नियुक्तियों को निरस्त करने के आदेश दिए गए थे। कुछ कर्मचारी कोर्ट गए थे, कोर्ट का स्टे लगा है इसलिए उन्हें अभी हटाया नहीं गया है. बाकी मामले की जांच के लिए समिति गठित कर दी गई है।
इसपर कांग्रेस विधायक नारायण सिंह पट्टा बोले- कुछ ही कर्मचारी कोर्ट गए थे। मंत्री जी का जबाव था पूरे मामले की जांच कराई जाएगी।
‘पुंगी बजाकर सोई सरकार को जगाना है’
विधानसभा बजट सत्र के बीच ही कांग्रेस ने सदन वॉकआउट किया है। कांग्रेस के सभी विधायक गांधी प्रतिमा के सामने कांग्रेस विधायक जाकर बैठ गए हैं। कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने लगी है। ऐसे में एक कांग्रेस नेता कुंभकरण बन कर पहुंच गए और जोर जोर से ‘पुंगी बजाकर सोई सरकार को जगाना है’ चिल्लाने लगे। उसका तर्क ये है कि मध्य प्रदेश में बीजेपी की सोई सरकार को जगाना है। बता दें कि एमपी विधानसभा के बजट सत्र का आज 7वां दिन है। आज विधानसभा में परिवहन विभाग के नाकों और चेक पोस्ट पर अवैध वसूली के साथ-साथ सौरभ शर्मा के भ्रष्टाचार का मुद्दा प्रमुख चर्चा का विषय बनने वाला है। इसके अलावा, बृजेंद्र प्रताप सिंह पन्ना जिले के पहाड़ीखेरा क्षेत्र को केन-बेतवा लिंक परियोजना में शामिल करने को लेकर सवाल उठाएंगे।
इंदौर नगर निगम की अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई: धार कोठी क्षेत्र में पेंट हाउस और कॉमर्शियल निर्माण को ध्वस्त किया