New Medical Colleges in MP: मध्य प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बुधवार को मोहन सरकार का प्रथम बजट विधानसभा में पेश किया है।
इसमें स्वास्थ्य के ऊपर सरकार ने खासा ध्यान दिया है। इस बार सरकार ने 2024-25 के लिए 21 हजार 444 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है जो पिछले साल के स्वास्थ्य बजट (MP Health Budget 2024) से 34 प्रतिशत अधिक है।
बजट पेश करते समय वित्त मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य मानव जीवन की पूंजी होती है। हमारी सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं में निवेश को निरंतर बढ़ा रही है।
मैंने, अपने पिछले बजट भाषण में कहा था कि हमारी सरकार प्रदेश में इण्डियन पब्लिक हेल्थ स्टेण्डर्ड (IPHS) के मापदंडों को लागू करेगी।
सदन को अवगत कराते हुये मुझे प्रसन्नता है कि इन मापदंडों के पालन की दिशा में हमारी सरकार ने 46 हजार से अधिक नवीन पदों का सृजन किया है।
प्रदेश में स्वास्थ्य (MP Health Budget 2024) सेवाओं की व्यापक पहुंच हो, इसलिए संस्थागत व्यवस्था को भी मजबूत बनाया गया है। हमारी सरकार स्वास्थ्य पर खासा ध्यान दे रही है।
अगले 2 साल में खुलेंगे 8 नए मेडिकल कॉलेज
वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार मेडिकल शिक्षा को बढ़ाने और मेडिकल सुविधा को हर नागरिक तक पहुंचाने का कार्य कर रही है।
प्रदेश में वर्ष 2003 में मात्र 5 सरकारी मेडिकल कॉलेज ही चालू थे, लेकिन अब हमारी सरकार के अथक प्रयासों से 14 सरकारी मेडिकल कॉलेज चालू हैं।
वर्ष 2024-25 में 3 और सरकारी मेडिकल कॉलेज- मंदसौर, नीमच एवं सिवनी में शुरू किए जाएंगे। इसके बाद आने वाले 2 सालों में 8 और सरकारी मेडिकल (New Medical Colleges in MP) कॉलेज शुरू करने के लिए सरकार काम कर रही है।
बढ़ जाएंगी इतनी सीटें
अभी वर्तमान में प्रदेश के शासकीय मेडिकल कॉलेज में Graduation के लिए 2 हजार 275 सीट्स और Post Graduation के लिए 1 हजार 262 सीट्स हैं।
नए मेडिकल कॉलेज के शुरू होने के बाद इन सीटों की संख्या बढ़ जाएगी। Graduation के लिए 3 हजार 605 और Post Graduation के लिए 1 हजार 507 हो जाएंगी।
अयुष्मान कार्ड का बड़ा 45 प्रतिशत बजट
आयुष्मान भारत योजना के तहत प्रदेश में लगभग 1 करोड़ 8 लाख परिवारों के 4 करोड़ 1 लाख सदस्यों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं।
आयुष्मान हितग्राहियों के लिये नवीन हेल्थ बेनिफिट पैकेज 2022 लागू किया गया है, जिसमें पूर्व की 1 हजार 670 चिकित्सा प्रक्रियाओं को बढ़ाया गया है अब 1 हजार 952 प्रक्रियाओं के अंतर्गत हितग्राहियों को लाभ दिया जा रहा है।
अब 1 हजार से भी अधिक Hospital को योजना के अंतर्गत जोड़ा जाएगा। इस योजना के लिए 1 हजार 381 करोड़ रुपए की राशि का प्रावधान प्रस्तावित है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 45 प्रतिशत (New Medical Colleges in MP) अधिक है।
नागरिकों की हो निशुल्क जांच
वित्त मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार राज्य के नागरिकों को निशुल्क जाँच सुविधा उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं।
निजी भागीदारी के माध्यम से “वेट लीज मॉडल” के अंतर्गत जिला अस्पतालों में 132 प्रकार की, और “हब एण्ड स्पोक मॉडल” के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में 45 प्रकार की जाँच सुविधायें उपलब्ध करायी जा चुकी हैं।
एअर एम्बुलेंस की बढ़ेगी सुविधा
प्रदेश में गंभीर रोगियों को आपात स्थिति में उचित समय पर अच्छी मेडिकल सुविधा देने के लिए “पी.एम. श्री एअर एम्बुलेंस सेवा” योजना प्रारंभ की गई है।
सरकार इसको बढ़ाने का प्रयास भी करेगी। प्रदेश के सरकारी अस्पतालों (New Medical Colleges in MP) में उपचार के दौरान दुर्भाग्य से मृत्यु हो जाने पर डेड बॉडी पार्थिव को घर तक पहुंचाने के लिये “मध्यप्रदेश शांति वाहन सेवा” प्रारंभ की गई है।
प्रदेश के कई जिलों में खुलेगें आयुर्वेद अस्पाल
वित्त मंत्री ने बताया ‘आयुष’ चिकित्सा पद्धति से उपचार की सुविधा को प्रदेश में विस्तारित किया जा रहा है। वर्ष 2023-24 में 1 करोड़ 37 लाख जनसंख्या का आयुष पद्धति से उपचार किया गया है।
प्रदेश में बालाघाट, शहडोल, सागर, नर्मदापुरम एवं मुरैना में आयुर्वेद अस्पताल प्रारंभ किये जायेंगें। प्रदेश में 800 आयुष आरोग्य मंदिर का संचालन भी प्रारंभ किया गया है।
यह भी पढ़ें- Meta AI: Whatsapp, Instagram और Facebook पर दिखाई देने वाला नीला घेरा क्या है, कैसे करें यूज, काम होगा आसान