MP Budget 2024: मध्यप्रदेश की मोहन सरकार बुधवार 03 जुलाई को पहला बजट पेश कर रही है।
एमपी के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा सदन में बजट पेश (MP Budget 2024) कर रहे हैं इस बीच विपक्ष की ओर से नर्सिंग घोटाले का मामला उठाया गया है।
इस मामले को लेकर विपक्ष सदन में जमकर हमला कर रहा है। मोहन सरकार अपने पूर्ण बजट में महिला, गरीब, किसान, स्वास्थ्य और शिक्षा की योजनाओं पर फोकस कर रही है।
क्या है नर्सिंग कॉलेज घोटाला
मध्यप्रदेश में साल 2020 में ये बात सामने आई थी कि राज्य नर्सिंग काउंसिल ने ऐसे कॉलेजों को मान्यता दी है जो सिर्फ कागजों पर चल रहे थे।
कई नर्सिंग कॉलेज किसी अस्पताल से संबंद्ध नहीं थे। याचिकाकर्ता ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी। इस पर कोर्ट ने राज्य के सभी नर्सिंग कॉलेजों की जांच CBI को सौंप दी थी।
अपात्र कॉलेजों को दी गई मान्यता के कारण स्टूडेंट्स के भविष्य से खिलवाड़ हुआ। इसके साथ ही शासन और विभाग की छवि धूमिल हुई।
जांच की वजह से 2021 से 2023 तक नर्सिंग परीक्षा नहीं होने से कई स्टूडेंट्स का भविष्य अधर में चला गया था।
कांग्रेस ने कल किया था सत्याग्रह
नर्सिंग घोटाले को लेकर कांग्रेस सत्ता पक्ष को घेरने में लगी हुई है। 02 जुलाई मंगलवार को नर्सिंग घोटाले (MP Budget 2024) को लेकर सड़क से सदन तक हंगामें हुआ था।
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और युवा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष मितेंद्र दर्शन सिंह सुबह 10.30 बजे से राजधानी भोपाल के बोर्ड ऑफिस चौराहे पर सत्याग्रह शुरु किया था।
इसमें युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सैकड़ों कार्यकर्ता के साथ 24 घंटे के सत्याग्रह में बैठे और इस सत्याग्रह में छात्राएं रोते हुए पहुंची और रोते हुए ही न्याय दिलाने के लिए गुहार जीतू पटवारी से लगाई थी।
सदन में हेमंत कटारे ने मांगा था मंत्री का इस्तीफा
हेमंत कटारे ने कहा था कि जिन मंत्रीयों के बुलावे पर आए अधिकारी ने ये सब काम किया है तो इसके नैतिक जिम्मेदार मंत्री भी हैं।
रवि परमार ने आवाज उठाई तो 151 जैसी छोटी धारा में हथकड़ी लगाई और 2 दिन जेल में रखा।
इसी के साथ हेमंत कटारे ने सारंग के इस्तीफे की मांग उठाई और साथ में इस नर्सिंग घोटाले की जांच को प्रभावित करने के आरोप भी लगाए।
यह भी पढ़ें- MP Budget Live 2024: बजट से पहले विश्वास सारंग के इस्तीफे को लेकर अड़ा विपक्ष, इस बजट में जनता पर कोई नया टैक्स नहीं