हाइलाइट्स
-
MP बजट में बढ़ाई गौशालाओं के लिए राशि
-
एक गाय पर होने वाला खर्च किया दोगुना
-
गौरक्षा के लिए करोड़ों रुपए का प्रावधान
MP Budget 2024: एमपी विधानसभा में बुधवार 3 जुलाई 2024 को बजट पेश किया गया। मध्यप्रदेश बजट में गौरक्षा के लिए करोड़ों रुपए का प्रावधान किया गया है। आपको बता दें कि वित्त मंत्री ने बजट पेश करते हुए कहा कि इस बार बजट (Mohan Yadav Sarkar Budget) में 16 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है। एमपी के बजट (MP Budget 2024) में गौशालाओं के लिए भी राशि बढ़ाई गई है। गायों पर होने वाले खर्च को दोगुना किया गया है।
MP बजट में बढ़ाई गौशालाओं के लिए राशि: एक गाय पर होने वाला खर्च किया दोगुना; गौरक्षा के लिए इतने करोड़ का प्रावधान#MPBudget #MPBudget2024 #MPNews #cowshelter #JagdishDevda #CMMohanYadav #CMMadhyaPradesh
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/dujV9hD7Ip pic.twitter.com/A1Ik5XUXgX
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) July 3, 2024
एक गाय पर दोगुना खर्च का प्रावधान
मध्यप्रदेश के बजट (Madhya Pradesh Budget ) में गौशालाओं के लिए राशि बढ़ाई है। एक गाय पर होने वाले खर्च को दोगुना किया है। अब एक गाय पर 20 रुपए की जगह 40 रुपए खर्च किए जाएंगे।
गौरक्षा के लिए इतने करोड़ का प्रावधान
वित्त मंत्री द्वारा पेश किए गए मध्यप्रदेश के बजट (Mohan Yadav Govt Budget 2024) में गौरक्षा के लिए 250 करोड़ की राशि का प्रावधान किया गया है। इसके तहत गौशालाओं की राशि बढ़ाने के साथ-साथ गायों पर होने वाले खर्चे को दोगुना कर दिया गया है।
वित्त मंत्री बोले- MP का बजट 16 फीसदी बढ़ा
वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि इस बजट (MP Budget Session 2024) में 16 फीसदी बढ़ोत्तरी हुई है। मध्यप्रदेश में रिकॉर्ड सड़कों को बनाया गया है। इसके साथ ही एक्सप्रेस-वे और हाईवे का रिकॉर्ड काम हुआ है।
इसी के साथ वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कविता पढ़ी- ‘कल के नए सवेरे हैं हम… धरती की संतान हैं हम… श्रम से हम तकदीर बदलते… मानवता के अभिमान हैं हम…’
MP बजट में किस सेक्टर पर कितना खर्च?
– गृह विभाग के लिए 11 हजार 292 करोड़
– हेल्थ सेक्टर के लिए 21 हजार 144 करोड़
– जनजाति विकास के लिए 46 हजार 806 करोड़
– खेल विभाग के लिए 568 करोड़
– सीएम राइज स्कूल के लिए 667 करोड़
– उज्ज्वला योजना के लिए 520 करोड़
– ऊर्जा विभाग के लिए 19 हजार 406 करोड़
– प्राकृतिक खेती के लिए 30 करोड़
ये खबर भी पढ़ें: MP Budget 2024: मध्यप्रदेश विधानसभा में बजट भाषण के बीच गूंजा नर्सिंग घोटाले का मामला,विपक्ष ने सत्ता पक्ष पर बोला हमला