भोपाल। प्रदेश सरकार 8 मार्च से विधानसभा MP Budget 2022 Date में अपना बजट पेश करने जा रही है। शिवराज सरकार वित्त वर्ष 2022—23 का बजट विधानसभा में पेश करेगी। इसके लिए 7 मार्च से 25 मार्च की तिथि तय की गई है। सूत्रों की मानें तो इस बार ढ़ाई हजार करोड़ से अधिक का बजट पेश किया जा सकता है। सत्र की समय सीमा कम होने के चलते एक दिन में 7 से 8 विभागों की अनुदान मांगों पर चर्चा की जाएगी। आपको बता दें कोरोना के चलते सभा में अधिकारी कर्मचारियों सहित अन्य लोगों का प्रवेश वर्जित रखा गया है।
उठने लगी मांग —
बजट सत्र के पहले ही विभिन्न समूहों द्वारा अपनी—अपनी मांगों की आवाजे उठाई जा रही हैं। व्यापारी संगठनों द्वारा स्टांप ड्यूटी कम किए जाने की मांग की जा रही है। एमपी के क्रेडाई के प्रवक्ता मनोज सिंह मीक के अनुसार देश में सबसे ज्यादा स्टांप ड्यूटी एमपी में वसूली जाती है। विधायक आरिफ मसूद का कहना है कि सरकार किसानों से किए गए वादे पूरे करके महंगाई पर भी लगाम करें।
इन चीजों को लेकर उठी मांग —
सामाजिक सुरक्षा पेंशन 1200 रुपए हो
प्रदेश में लगने वाली स्टॉप ड्यूटी को कम किया जाए
पेट्रोल—डीजल पर कम किया जाए टैक्स