Advertisment

MP Budget 2021 : CM शिवराज का बजट मंथन, एक्सपर्ट ने दिए सुझाव

भोपाल। मध्यप्रदेश का इस बार का बजट MP Budget 2021 क्रांतिकारी सुधारों वाला होगा। ये कहना है सीएम शिवराज सिंह चौहान का। शिवराज सिंह ने बजट को लेकर विशेषज्ञों से चर्चा के बाद कहा कि बजट आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के निर्माण का रास्ता प्रशस्त करेगा।

author-image
Bansal News
MP Budget 2021 : CM शिवराज का बजट मंथन, एक्सपर्ट ने दिए सुझाव

भोपाल। मध्यप्रदेश का इस बार का बजट MP Budget 2021 क्रांतिकारी सुधारों वाला होगा। ये कहना है सीएम शिवराज सिंह चौहान का। शिवराज सिंह ने बजट को लेकर विशेषज्ञों से चर्चा के बाद कहा कि बजट आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के निर्माण का रास्ता प्रशस्त करेगा। सीएम शिवराज मंत्रालय में बजट को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये अर्थशास्त्रियों और विषय.विशेषज्ञों से चर्चा कर चुके हैं इनमें स्वास्थ्य, कृषि, लोक वित्त, बैंकिंग, ग्रामीण विकास, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग से जुड़े विशेषज्ञ और नीति निर्माता शामिल हैं।

Advertisment

चर्चा के दौरान वित्त, वाणिज्यिक कर योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी मंत्री जगदीश देवड़ा, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, प्रमुख सचिव मनोज गोविल, प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी आदि उपस्थित थे।

मध्यप्रदेश में ऑक्सीजन के प्लांट लगें

एम्स भोपाल के डायरेक्टर प्रो सरमन सिंह ने सुझाव दिया कि प्रदेश में 3.4 नए ऑक्सीजन प्लांट लगाए जायें। फार्मा कंपनियों को बढ़ावा दिया जाना चाहिए तथा पोषण के क्षेत्र में और कार्य होने चाहिए। एमपी नर्सिंग होम एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ जितेन्द्र जामदार ने कहा कि मध्यप्रदेश में मेडिकल टूरिज्म बढ़ाने के प्रयास किये जायें। एक वायरोलॉजी संस्थान बनाया जाये।

पीपीपी मोड सीएसआर फंड तथा एनजीओ

प्रसिद्ध अर्थशास्त्री सुमित बोस ने सुझाव दिए कि मध्यप्रदेश में पब्लिक.प्राइवेट पार्टनरशिप पीपीपी मोड से सामाजिक क्षेत्र तथा अधोसंरचना विकास के लिए कार्य किये जायें। सीएसआर फंड के लिये भी प्रयास किये जायें। सामाजिक कार्यों के लिए एनजीओ का अधिक से अधिक सहयोग लिया जाए। बजट में फ्लैक्सिबिलिटी हो जिससे सभी योजनाओं के लिए राशि मिले।

Advertisment

कृषि अधोसंरचना फंड रखें
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एमडी पल्लव महापात्र ने बजट में कृषि अधोसंरचना के लिए प्रावधान रखने का सुझाव दिया। उन्होंने प्रदेश में लेबर सेक्टर को बढ़ावा देने को कहा।

फाइन्स व पैनेल्टीज को डेढ़ गुना करें
आईआईएम के डायरेक्टर प्रो हिमांशु राय ने सुझाव दिया कि फाइन्स और पैनल्टीज को डेढ़ गुना किया जाये। विदेशी शराब और तंबाकू पर कर बढ़ाया जाये। कृषि क्षेत्र में भी पीपीपी मोड पर कार्य हो। शासकीय विद्यालयों में डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध हो।

सूक्ष्म सिंचाई परियोजनाओं को बढ़ावा दें
नाबार्ड की मुख्य महाप्रबंधक टीएस राजी गैन ने सुझाव दिया कि मध्यप्रदेश में सूक्ष्म सिंचाई परियोजनाओं को बढ़ावा दिया जाये। इसके लिए मध्यप्रदेश केन्द्र सरकार के साथ एमओयू साइन करें।

Advertisment

मुर्गीपालन को बढ़ावा दें

एनजीओ प्रदान के एचके डेका ने सुझाव दिया कि प्रदेश में मुर्गीपालन की व्यापक संभावनाएँ हैं, इसलिये क्षेत्र को बढ़ावा दिया जाये। आदिवासी एवं दलित महिलाओं की सहायता के लिए विशेष फंड रखा जाए।

मध्यप्रदेश में बने टेक्सटाईल पार्क

सागर ग्रुप के चेयरमैन सुधीर अग्रवाल ने कहा कि मध्यप्रदेश की कॉटन अच्छी गुणवत्ता की है और उत्पादन भी बहुत है। प्रदेश में टेक्सटाईल पार्क बनाया जाये। भोपाल शहर का मास्टर प्लान बने।

मध्यप्रदेश के वाहनों को प्राथमिकता दें

वोल्वो आयशर ग्रुप के एमडी विनोद अग्रवाल ने सुझाव दिया कि मध्यप्रदेश में बनने वाले वाहनों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। प्रतिभा सिंटैक्स के एमडी श्रेयस्कर चौधरी ने उद्योगों के लिए रियायती बिजली देने का सुझाव दिया।

Advertisment

लॉजिस्टिक कॉस्ट कम करने के प्रयास करें

मैक्सोन ग्रुप के डायरेक्टर राजेन्द्र पटेल ने प्रदेश में लॉजिस्टिक कॉस्ट कम करने के प्रयास करने का सुझाव दिया। लघु उद्योग भारती के स्टेट जनरल सेकेट्री राजेश मिश्रा ने तहसील एवं जिला स्तरों पर औद्योगिक भवन बनाने का सुझाव दिया, जहाँ लघु उद्यमियों को उद्योग लगाने के लिए किराये से स्थान मिल सके।

प्रदेश में बड़े शिक्षा समूहों को आमंत्रित करें

सीबीएसई स्कूल्स के प्रेसीडेंट अनिल धूपड़ ने सुझाव दिया कि प्रदेश में बड़े शिक्षा समूहों को आमंत्रित किया जाये। प्रदेश एजुकेशन हब बने। विद्या भारती के विवेक सेंडे ने सामाजिक संस्थाओं द्वारा संचालित छोटे.छोटे विद्यालयों को अधोसंरचना विकास के लिए सहायता दिए जाने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि कृषि शिक्षा को बढ़ावा दिया जाए कृषि संकाय प्रारंभ करें।

राज्य शिक्षा आयोग के गठन की घोषणा करें

राजीव गांधी तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ सुनील कुमार ने प्रदेश में राज्य शिक्षा आयोग के गठन की घोषणा करने का सुझाव दिया। फीस नियामक आयोग के अध्यक्ष डॉ रवीन्द्र कान्हेरे ने सुझाव दिया कि सभी विद्यालयों में कृषि और वाणिज्य विषय के अध्यापन की सुविधा हो। शिक्षा अधोसंरचना का विकास किया जाये। साथ ही महाविद्यालयों में स्मार्ट क्लासेस हो।

Bansal Group Bansal News MP CG Breaking News CG Breaking News MP Breaking News cm shivraj bansal bhopal news bansal mp news bansal mp today news bansalnews mp news in hindi cm shivraj news MP Budget 2021 MP Budget 2021 NEWS bhopal MP Budget bhopal MP Budget 2021 MP Budget MP Budget news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें