भोपाल। MP Budge Session 2023 : राजधानी में आज पुरानी पेंशन का मुद्दा जोर पकड़ा। इसी को लेकर आज 8वें दिन पुरानी पेंशन पर हंगामा हो गया। आपको बता दें प्रश्नकाल के दौरान पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा के सवाल पर वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा- पुरानी पेंशन का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। इसी के साथ मंत्री के इस जवाब पर कांग्रेस विधायक सदन से वॉकआउट कर गए। तो उनके इस वॉकआउट पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री कैलाश विश्वास सारंग ने कहा कि बिना तथ्यों के बातचीत करना, हर मुद्दे पर बहिष्कार करना कांग्रेस की आदत है।
कमलनाथ का बड़ा बयान — MP Budge Session 2023 :
आपको बता दें कमलनाथ ने कहा, कमलनाथ ने कहा पुरानी पेंशन पर सरकार कर्मचारियों से चलती है और अगर कर्मचारियों के साथ ही अन्याय हो, तो कैसे सरकार चलेगी। हमारे साथी सज्जन वर्मा ने सीधा सा प्रश्न पूछा कि क्या सरकार पुरानी पेंशन लागू करेगी? वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने जवाब में कहा कि ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है। यह घोर अन्याय है। सरकार ने सदन में स्पष्ट कर दिया है कि पुरानी पेंशन का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। कांग्रेस की सरकार बनेगी तो हम यह निर्णय करेंगे।
उठने थे ये भी मुद्दे — MP Budge Session 2023 :
विधान सभा के दौरान आज के समय में पुलिस एक्ट में होने वाले उर्दू और फारसी के करीब 137 वर्ष ऐसे हैं जिन्हें हटाकर उनके स्थान पर हिंदी के शब्दों का उपयोग किए जाने की तैयारी है। गृह विभाग ने इसका प्रस्ताव बना लिया है। अधिकारियों द्वारा पुलिस एक्ट के बहुप्रचलित 675 ऐसे शब्दों का चयन किया गया है, जो उर्दू या फारसी भाषा से आते हैं। जबकि पुलिस या फिर कोर्ट की कार्यवाही में इन शब्दों का प्रतिदिन उपयोग होता है। पुलिस एक्ट की शब्दावली में परिवर्तन के लिए भाजपा विधायक यशपाल सिसोदिया विधानसभा में अशासकीय संकल्प प्रस्तुत करने थे। अगर ये संकल्प पारित हो जाता है तो नए शब्दों का उपयोग शुरू कर दिया जाएगा।