Advertisment

MP Budge Session 2023 : सदन की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस ने किया वॉकआउट, विधायकों ने उठाए ये मुद्दे

MP Budge Session 2023 : सदन की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस ने किया वॉकआउट, विधायकों ने उठाए ये मुद्दे mp-budge-session-2023-congress-did-walkout-as-soon-as-the-proceedings-of-the-house-started-mlas-raised-these-issues-pds

author-image
Preeti Dwivedi
MP Budge Session 2023 : सदन की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस ने किया वॉकआउट, विधायकों ने उठाए ये मुद्दे

भोपाल। MP Budge Session 2023  एमपी विधान सभा सत्र के दूसरे चरण का दूसरा दिन एक बार फिर हंगामेदार रहा। तो वहीं कांग्रेस द्वारा बीसीसी के मुद्दे को लेकर वाक आउट भी किया गया। आज की विधानसभा की कार्यवाही भी काफी हंगामे दार रही। जहां एक ओर कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने पेयजल का मुद्दा उठाया। तो वहीं पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा किे बीजेपी सदन नहीं चलने देना चाहती है।

Advertisment

मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र में आज प्रश्नकाल के दौरान सिरोंज से BJP विधायक उमाकांत शर्मा ने कहा, मेरी उपेक्षा हो रही है। स्कूल शिक्षा मंत्री से उन्होंने कहा- मैं हाथ जोड़कर, गिड़गिड़ाकर अनुरोध कर रहा हूं, अधिकारियों की तानाशाही मत चलने दीजिए। शर्मा ने सिरोंज में सीएम राइज स्कूल के लिए तय की गई जमीन का मामला उठाया था। उन्होंने कहा जिस जगह का डीपीआर बनाया गया है, वहां बारिश में कमर तक पानी भर जाता है। उन्होंने अपने क्षेत्र में संस्कृत विद्यालय का भवन बनाने को लेकर भी सवाल पूछा। बुरहानपुर से निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा ने शून्यकाल में बुरहानपुर में तेजी से जंगल कटने का मामला उठाया। इससे पहले सदन की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस ने सदन से वॉकआउट कर दिया।

नहीं मिल रहा पेयजल — MP Budge Session 2023 
विधानसभा में ध्यानाकर्षण के दौरान कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने दक्षिण पश्चिम क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 30 चुना भट्टी क्षेत्र की कॉलोनियों में नल कनेक्शन दिए जाने और पेयजल प्रदाय के समय में परिवर्तन किए जाने की ओर ध्यान आकर्षित किया। उनका कहना है कि इस क्षेत्र में एक और जहां पेयजल व्यवस्था पूरी तरीके से गड़बड़ाई हुई है। तो वहीं लोगों को नल कनेक्शन नहीं दिए जा रहे हैं। पीसी शर्मा के ध्यानाकर्षण पर सरकार की ओर से इसे जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया गया है।

बीजेपी नहीं चलने देती सदन की कार्यवाही — MP Budge Session 2023 
इस मौके पर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि बीजेपी सदन नहीं चलने देना चाहती है। उन्हें आशंका है कि वह कभी भी सत्र को समाप्त कर सकती है। सरकार किसी मुद्दे का इंतजार कर रही हैं। बल्कि हम लोग शांतिपूर्वक सदन चलाने के पक्ष में हैं। तो वहीं धीरेंद्र शास्त्री के बयान पर उन्होंने कहा कि देश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं बल्कि बाबा चला रहे हैं।

Advertisment
MP Breaking News Today MP Breaking MP Budge Session 2023
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें