Advertisment

MP Budge Session 2023 : एमपी से बड़ी खबर, विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

MP Budge Session 2023 : एमपी से बड़ी खबर, विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित mp-budge-session-2023-big-news-from-mp-assembly-proceedings-adjourned-indefinitely-pds

author-image
Preeti Dwivedi
MP Budget 2023 : विधानसभा बजट सत्र का चौथा दिन आज, उठेगा बिजली का मुद्दा

भोपाल। एमपी विधानसभा की कार्यवाही स्थगित अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई। 27 मार्च तक चलनी थी विधानसभा लेकिन 6 दिन पहले विधानसभा की कार्यवाही स्थगित हुई। आप को बतादें कि 28 फरवरी से बजट सत्र शुरू हुआ था

Advertisment

MP Budge Session 2023  मध्यप्रदेश विधानसभा सत्र का आज पांचवां दिन है। जिसके आज बेहद हंगामेदार होने के आसार हैं। जी हां बीते दिन विधानसभा में कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी का बजट सत्र के निलंबित किए जाने के विरोध मेंं आज ​अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा। तो वहीं विधानसभा चायना टेबलेट का मुद्दा गर्मा सकता है। आपको बता दें बीते दिन सभी विधायकों को टेबलेट बांटे गए थे। तो वहीं कांग्रेस विधायकों द्वारा ये कह कर टेबलेट वापिस कर दिए गए थे कि बीजेपी ने चायना के टेबलेट बांटे हैं। इससे डाटा लीक हो सकता है।

एप्पल सबसे बेहतर कंपनी
एमपी में उठे टेबलेट के विवाद को लेकर एमएसएमई मिनिस्टर ओमप्रकाश सकलेचा ने कहा था कि इसका विरोध पूरी तरह गलत है। सभी को एप्पल के टेबलेट बांटे गए हैं। पूरी दुनिया में एप्पल से अच्छी कोई कंपनी नहीं है। इसके अलावा कहा कि 5 साल पहले तक 90 प्रतिशत मोबाइल इंपोर्ट होते थे। पर अब इंडिया में भी मोबाइल और टेबलेट बनने लगे हैं। देश आज जहां खड़ा है वहां पर इसकी जरूरत है और इसी को ध्यान में रखकर ऐसा कदम उठाया गया है। साथ ही साथ कहा कि देश आत्मनिर्भरता की तरफ बढ़ रहा है पर 1 दिन में आत्मनिर्भर नहीं हो पाएगा और जो टक्नोलॅाजी नहीं समझेगा टेक्नोलॅाजी उसको समझा देगी।

mp breaking today mp hindi news MP Budge Session 2023
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें