BHOPAL: बसपा(BSP) ने मध्यप्रदेश में चुनावों के पहले अपनी कार्यकारणी में कई फेरबदल किये हैं। इस फेरबदल के तहत कई जिलों के प्रभारी और कई जिलों के अध्यक्षों को बदला गया है।और कई नए कार्यकर्ताओं को पद आवंटित कर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। ताकि आगामी चुनावाों के प्रदर्शन में सुधार हो सके।वहीं इस फेरबदल के तहत मायावती ने निर्देश जारी कर दिये हैं।जारी निर्देशों के अनुसार मध्यप्रदेश में अपनी कार्यकारणी को 4 भागों में बांट दिया है। और इस विभाजन में 4 भागों में हर एक में 13-13 जिले शामिल किये गए हैं। MP BSP NEWS CHANGES
किन-किन को मिला प्रभार
इस प्रभार आवंटन में ग्वालियर सहित 13 जिलों का प्रभार सुनील बघेल को दिया गया है।वहीं रीवा सहित 13 जिलों का प्रभार बालकिशन चौधरी को दिया गया है।भोपाल सहित 13 जिलों का प्रभार जियालाल अहिरवार को दिया गया है। इंदौर समेत 13 जिलों का प्रभार रमेश डाबर को दिया गया है। इसी के साथ ही कई जिलों के जिला प्रभारी और कई जिलों के अध्यक्षों में बदलाव किया गया है।
ग्राम पंचायत चुनावों से पहले हो रहे फेरबदल
बता दें आगामी विधानसभा चुनावों और ग्राम पंचायत चुनावों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। ताकि पार्टी की खोई हुई स्थिति फिर से वापस मिल सके और कार्यकर्ताओं में नया उत्साह जागे।
पूर्व मंत्री नकुल दुबे को मायावती ने पार्टी से किया निष्कासित
बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने एक बड़ा कदम उठाते हुए पूर्व मंत्री नकुल दुबे को पार्टी से निकाल दिया है। बताया जा रहा है कि नकुल पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल थे। मायावती ने खुद ही अपने ट्विटर अकाउंट से पोस्ट कर जनता को इसकी जानकारी दी है।