/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-Brijmohan-Agrawal.webp)
MP Brijmohan Agrawal
MP Brijmohan Agrawal: रायपुर से सांसद और वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल को संसद में एक अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्हें संसद की प्राक्कलन समिति (Estimates Committee) का सदस्य नामित किया गया है। इस समिति का गठन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा किया गया, जिसमें बृजमोहन अग्रवाल (MP Brijmohan Agrawal) को विशेष रूप से शामिल किया गया है।
प्राक्कलन समिति को संसद की सबसे प्रभावशाली और जिम्मेदार समितियों में गिना जाता है। यह समिति केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के बजट, व्यय और योजनाओं की गहन समीक्षा करती है। साथ ही यह सुनिश्चित करती है कि सरकारी धन का सदुपयोग और पारदर्शिता बनी रहे।
[caption id="attachment_912113" align="alignnone" width="1161"]
सांसद बृजमोहन अग्रवाल और अन्य सांसद[/caption]
छत्तीसगढ़ को प्रभावशाली प्रतिनिधित्व
बृजमोहन अग्रवाल का चयन इस समिति के लिए उनकी राजनीतिक अनुभव, प्रशासनिक समझ और वित्तीय मामलों की गहरी जानकारी के चलते किया गया है। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ को संसद की इस महत्वपूर्ण समिति में एक सशक्त प्रतिनिधित्व मिला है। राज्य के राजनीतिक हलकों में इसे छत्तीसगढ़ के लिए एक गौरवपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है। वहीं, समर्थकों ने इसे बृजमोहन अग्रवाल की काबिलियत और नेतृत्व क्षमता पर भरोसे का प्रतीक बताया है।
[caption id="attachment_912108" align="alignnone" width="1157"]
देखें लिस्ट..[/caption]
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें