/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/01-8.jpg)
भोपाल। नर्सिंग कॉलेज मामले में को लेकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि फर्जीवाड़ा न हो इसके लिए हमने तीन स्तरीय प्रक्रिया सुनिश्चहित की है। हर तरीके से नर्सिंग कॉलेज का वेरिफिकेशन किए जाने की बात मंत्री सारंग ने की है। वहीं आधार लिंकिंग, जीयो टैग और एफिडेविट की भी चेकिंग की जाएगी। बता दें कि लगातार मिल रही शिकायतों के बाद यह फैसला लिया गया है। मंत्री सारंग ने कहा कि कोई भी फर्जी कॉलेज को हम मध्य प्रदेश में जगह नहीं देंगे। हाल ही में हमने कई कॉलेज की मान्यता को भी समाप्त किया है।
जरूर पढ़ें-Ujjain Mahakal Lok: “श्री महाकाल लोक” के इस शिवलिंग का रहस्य
हिंदी में मेडिकल की पढ़ाई शुरू करने वाला म.प्र. देश का पहला राज्य।
आदरणीय पीएम श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में राष्ट्रीय शिक्षा नीति में हुए अमूलचूल परिवर्तन के कारण ही यह संभव हो पाया है।
सीएम श्री @ChouhanShivraj जी के पहल पर हमने यह सफलता प्राप्त की है।#हिंदी_में_MBBS_MPpic.twitter.com/8SENHj6Wl8— Vishvas Kailash Sarang (@VishvasSarang) October 14, 2022
जरूर पढ़ें- interesting fact: घोड़ा बैठता क्यों नहीं, घर में क्यों लगाते हैं सात दौड़ते घोड़ों की तस्वीर
शशि थरूर पर मंत्री का तंज
इधर शशि थरूर को भोपाल यात्रा को लेकर मंत्री सारंग ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि गांधी परिवार को रिमोट से चलने वाला एक अध्यक्ष चाहिए। थरूर ने 10 जनपथ पर नाक नहीं रगड़ी, इसलिए उनके साथ ऐसा व्यवहार हो रहा है। थरूर अगर राहुल गांधी और सोनिया गांधी की चमचागिरी करते हैं तो उन्हें इज्ज्त मिलती। उन्होंने कहा कि खड़गे यह पहले ही कह चुके हैं कि अध्यक्ष बलि का बकरा बनेगा। बकरे को जब बलि दी जाती है तो उससे पहले उसे सजाया जाता है। मंत्री सारंग ने कहा कि थरूर जैसे इंटेलीजेंट आदमी इन सब में नहीं पड़ते तो सही रहता।
जरूर पढ़ें-MP School Holiday: बच्चों की दिवाली ! लगातार 6 दिन बंद रहेंगे स्कूल, बना सकते हैं घूमने का प्लान
नेता प्रतिपक्ष के बयान पर निशाना
उधर नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह के बयान को लेकर मंत्री सारंग ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मैं उनको चुनौती देता हूं की वह विधायक का नाम बताएं। नेता प्रतिपक्ष जी की कुंठा इस बात की है कि पूरी मीडिया को सुर्खियां कमलनाथ और दिग्विजय सिंह जी ले जाते हैं। नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद उनकी स्थिति कांग्रेस में बहुत खराब हुई है। उनके बयान में ना यथार्थ है, न सत्य है।
जरूर पढ़ें-CRPF Open Rally 2022: जरूरी खबर ! CRPF की 400 पदों पर भर्ती, यहां जानें आगे की प्रोसेस
अमित शाह के भोपाल दौरे को लेकर दिया बयान
16 अक्टूबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भोपाल दौरे को लेकर मंत्री सारंग ने कहा है कि देश में मप्र पहल राज्य होगा को हिंदी में मेडिकल को पढ़ाई शुरू करेगा। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रीय शिक्षा नीति में हुए आमूलचूल परिवर्तन के कारण ही यह संभव हो पाया हैऔर हमने इसमें सफलता प्राप्त की है। उन्होंने कहा कि 16 अक्टूबर को फर्स्ट ईयर की तीनों पुस्तकों का विमोचन आदरणीय केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी करेंगे। इसका फायदा हमारे हिंदी भाषी छात्रों को मिलेगा।
जरूर पढ़ें-MP teacher recruitment : बढ़ गई डॉक्यूमेंट अपलोड करने की तारीख, यहां देखें जानकारी
पूर्व सीएम कमलनाथ पर कसा तंज
मंत्री सारंग ने आदिवासी वर्ग के विधायकों के साथ बैठक को लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि जब कमलनाथ मुख्यमंत्री थे तब उन्होंने आदिवासियों की तरफ ध्यान नहीं दिया। कांग्रेस हो या कमलनाथ हों, चुनाव के समय यह वर्ग विशेष को अपनी तरफ लाने का प्रयास करते हैं। मधयप्रदेश के सभी वर्ग के लोग जान चुके हैं कि कांग्रेस केवल ढाकोसलेबाजी करती है। आदिवासी वर्ग ये जानता है कि कांग्रेस उसका उद्धार नहीं करेगी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें