गुना। मध्यप्रदेश के गुना में खाद के लिए लाइन में लगे एक युवा किसान की मौत हो गई। गुना जिले के कुंभराज कस्बे की इस घटना का पास में खड़े अन्य किसानों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस तरह खाद के लिए लाइन में लगे युवा किसान की मौत होने से किसानों में आक्रोश देखा जा रहा है।
बता दें कि गुना जिले के कुंभराज इलाके में एक युवा किसान अपने लिए खाद लेने आया था। यहां लाइन में लगे हुए यह किसान अचानक वह गिर गया। आसपास के लोग उसे स्वास्थ्य केंद्र ले गए, लेकिन यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ऐसा माना जा रहा है कि हार्ट अटैक आने के कारण युवा किसान की मौत हुई है।
दोपहर 1.30 बजे की घटना
यह घटना शुक्रवार दोपहर लगभग 1:30 बजे की बताई जा रही है। किसान की पहचान गोल्या हेड़ा गांव के रहने वाले रामप्रसाद पुत्र रामगोपाल कुशवाह के रूप में हुई है। यह किसान खाद लेने के लिए कुम्भराज आया हुआ था। मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक यह सोसाइटी में खाद लेने के लिए यह किसान लगभग ढाई घंटे से लाइन में लगा हुआ था। इसी दौरान वह गश खाकर गिर पड़ा। पास ही खड़े लोगों ने उसे उठाया और स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मौके पर मौजूद किसानों ने लगाया आरोप
यहां मौके पर मौजूद लोगों ने आरोप लगाया है कि खाद वितरण केंद्र पर छाया की कोई व्यवस्था नहीं है। किसानों के लिए दिन-दिन भर लाइन में खड़े होकर खाद के लिए बारी आने का इंतजार करना पड़ता है। वहीं पीने के लिए पानी तक किसानों के लिए यहां नसीब नहीं हो पाता है। यहां के किसानों के अनुसार खाद वितरण केंद्र नानाखेड़ी पर दूर-दराज के करीब एक सैकड़ा गांवों के के किसान खाद लेने आते हैं, जिससे यहां हमेशा भीड़भाड़ लगी रहती है। गोल्या हेड़ा गांव निवासी यह किसान रामप्रसाद कुशवाह दूसरे किसान के यहां बटाई पर खेती करता था। शुक्रवार सुबह 10 बजे के आसपास खाद लेने के लिए कुंभराज में वितरण केंद्र पर आया था। दोपहर लगभग 1.30 बजे किसान के गिरने पर यहां मौजूद अन्य किसानों मे अफरा-तफरी का माहौल हो गया।
जरूर पढ़ें- Mp Chhatarpur News : लड़कियों के बाथरूम में झांक रहा था सफाईकर्मी, युवती ने जड़ा थप्पड़
जरूर पढ़ें– Home Minister PC : लिव-इन रिलेशनशिप पर बड़ा फैसला, गृह मंत्री ने PC में दी जानकारी
जरूर पढ़ें- government employees salary : सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, दीपावली से पहले आएगी सैलरी, आदेश जारी
जरूर पढ़ें- Do you know: इसीलिए कहा जाता है “आस्तीन का सांप”, बचकर रहना इनसे