अशोकनगर । MP Breaking News वैसे तो आए दिन मंत्रियों के साथ कुछ न कुछ होता रहता है जिससे वे सुर्खियों में बने रहते हैं। लेकिन इस बार मुंगावली विधायक के साथ कुछ यूं हुआ कि उन्हें सभी के सामने कपड़े उतारने पड़े। जी हां यहां एक मजेदार वाक्या हुआ है। जहां अशोकनगर में विकास यात्रा के दौरान मंत्री बृजेंद्र सिंह के शरीर में किसी शरारती तत्व ने स्वागत के दौरान करेच के बीज जिसे फली भी कहते हैं, लगा दी। इस मजेदार घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा। इसके बाद क्या हुआ जानते हैं पूरा मामला।
खुजाते—खुजाते नहीं रुक रही थी हंसी —
आपको बता दें मध्य प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री व मुंगावली विधायक बृजेंद्र सिंह यादव vrajendra singh yadav भाजपा की विकास यात्रा BJP Vikas yatra के तहत विधानसभा क्षेत्र में गांव-गांव जाकर लोगों से मिल रहे हैं। इसी विकासयात्रा के दौरान कुछ समर्थकों ने मंत्री को करेच की फली लगा दी। जिसके बाद तो मंत्री को जो खुजली चालू हुई। तो वे खुजाते—खुजाते रुक ही नहीं रह थे। इसके बाद खुजली से परेशान और बेहाल हुए मंत्री जी ने गांव में नहाकर कपड़े बदले। तब कहीं जाकर उन्हें थोड़ी राहत मिली। इस मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह पूरा वाकया मुंगावली विधानसभा के देवर्छि गांव का बताया जा रहा है। जहां मंत्री द्वारा मुंगावली विधानसभा के देवरछि गांव में जनसंपर्क करने के दौरान किसी शरारती तत्व ने उन्हें खुजली वाला करेच की फली का पावडर या बीज उन्हें लगा दिया। जिससे उनका हाल बेहाल हो गया।