Top MP News Today: बंसल न्यूज डॉट कॉम के खास सेगमेंट ‘आज की बड़ी खबरें’ में पढ़िए खबरें फटाफट। इस सेगमेंट में आप मध्यप्रदेश की दिन भर की सभी प्रमुख खबरें ब्रीफ फार्मेट में एक साथ एक ही जगह पर पढ़कर खुद को कम समय में अपडेट रख सकते हैं। पढ़िए मंगलवार 26 मार्च 2024 की बड़ी और महत्वपूर्ण खबरें।
22.40 PM
MP में बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट की जारी
MP में बीजेपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा का नाम शामिल है। इसके साथ ही एमपी के नेताओं में सीएम डॉ. मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह भी स्टार प्रचारक की सूचि में शामिल हैं। इसके अलावा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, राजस्थान के सीएम भजन लाल, असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का भी नाम है। वहीं बीजेपी ने कांग्रेस से पार्टी में शामिल हुए सुरेश पचौरी को भी स्टार प्रचारक बनाया गया है।
19.30 PM
कांग्रेस को लगा झटका, विदिशा से पूर्व विधायक शशांक भार्गव बीजेपी में शामिल
विदिशा से पूर्व विधायक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशांक भार्गव ने बीजेपी की सदस्यता ली है। शशांक भार्गव को सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में सदस्यता दिलाई गई है।
सदस्यता कार्यक्रम भोपाल के प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित किया गया। जहां शशांक भार्गव के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी बीजेपी में शामिल हुए। इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद थे।
19.00 PM
छिंदवाड़ा में कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन, नकुल ने भरा पर्चा
मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मंगलवार को कांग्रेस के 4 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इनमें छिंदवाड़ा से नकुलनाथ, बालाघाट से सम्राट सिंह सारस्वत, सीधी से कमलेश्वर पटेल और मंडला से ओमकार सिंह मरकाम शामिल हैं। मरकाम कल फिर पार्टी नेताओं के साथ जाकर पर्चा दाखिल करेंगे। इसी तरह शहडोल से कांग्रेस प्रत्याशी फुंदेलाल मार्कों और जबलपुर से दिनेश यादव भी कल नामांकन दाखिल करेंगे।
17.30 PM
उज्जैन महाकाल मंदिर में अब बाहर से रंग नहीं ले जा सकेंगे भक्त
महाकाल मंदिर में बाहर से रंग लाने पर बैन लगा दिया है इसको लेकर कलेक्टर नीरज सिंह ने नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। 29 मार्च को रंगपंचमी को लेकर गाइडलाइन जारी की है। कलेक्टर ने कहा- सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार ही पर्व मनाया जाएगा। इसका सख्ती से पालन करने की बात कही। धुलेंडी के दिन गर्भगृह में गुलाल उड़ाने से लगी आग से सबक लेते हुए यह निर्णय लिया गया है।
17.00 PM
कांग्रेस को फिर झटका, 2 पूर्व विधायक फिर ज्वाइन करेंगे बीजेपी
कांग्रेस को फिर झटका लगेगा। कांग्रेस के 2 पूर्व विधायक बीजेपी ज्वाइन करेंगे। इनमें विदिशा से पूर्व विधायक शशांक भार्गव बीजेपी की सदस्यता लेंगे। इसके साथ ही पाटन से विधायक रह चुके पूर्व विधायक नीलेश अवस्थी बीजेपी में शामिल होंगे।
15.00 PM
छह मंजिला इमारत के नीचे लहूलुहान मिली 10वीं की छात्रा
Bhopal News: भोपाल के कटारा हिल्स थाना क्षेत्र की नंदन विहार कॉलोनी में 15 साल की छात्रा छह मंजिला इमारत के नीचे लहूलुहान अवस्था में बेसुध पड़ी मिली। जिसे गंभीर हालत में एम्स अस्पताल भेजा गया। छात्रा का नाम मोहली गोस्वामी बताया जा रहा है, जो कि 10वीं की छात्रा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
12.40 PM
तीन बेटियों के साथ फांसी पर लटकी महिला
Bhopal News: राजधानी भोपाल से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जहां गुनगा थाना के रोंडिया गांव में एक महिला 3 बेटियों के साथ फांसी पर लटकी मिली। बता दें कि मां और दो बेटी की मौत हो गई है। एक बेटी की सांसे चल रही हैं, जिसे भोपाल अस्पताल रेफर किया गया है। फिलहाल मामला बेहद संदिग्ध है, जिसकी जांच में पुलिस जुटी हुई है। पूरी खबर पढ़ें….
11.50 AM
महाकाल मंदिर में रंगपंचमी पर बाहर से रंग लाने पर प्रतिबंध
Color Restrictions: होली के त्योहार पर उज्जैन के महाकाल मंदिर में अग्निकांड के बाद प्रशासन ने रंगपंचमी के दौरान बाहर से रंग लाने पर प्रतिबंध लगाया। मंदिर में केबल हर्बल रंग का उपयोग किया जाएगा।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ ने दाखिल किया नामांकन
Nomination: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे और कांग्रेस नेता नकुलनाथ ने छिंदवाड़ा से नामांकन दाखिल किया।
11.45 AM
दमोह में पेड़ से टकराई बोलेरो, तीन की मौत, दो घायल
Damoh Road Accident: मध्य प्रदेश के दमोह के पटेरा में तेज रफ्तार बोलेरो पेड़ से टकरा गई। जिसमें तीन लोगों की मौत और दो लोग घायल हो गए।
9.00 AM
आज से फिर जमा होंगे पहले चरण के नामांकन फॉर्म
Lok Sabha Election Nomination: तीन दिन की होली छुट्टी के बाद लोकसभा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया आज से फिर शुरू होगी। पहले चरण के लिए नामांकन जमा करने के सिर्फ दो दिन बचे हैं। बता दें कि नामांकन प्रक्रिया बुधवार दोपहर 3 बजे खत्म हो जाएगी। इस दौरान कांग्रेस के जबलपुर, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा के प्रत्याशी नामांकन भरेंगे। वहीं, बीजेपी की तरफ से जबलपुर और छिंदवाड़ा के प्रत्याशी नामांकन फॉर्म जमा करेंगे।
8.20 AM
धार भोजशाला में ASI सर्वे का पांचवां दिन
Dhar Bhojshala Survey: आज धार की भोजशाला के ASI सर्वे का पांचवा दिन है। होली होने के कारण सोमवार को मजदूर कम आए थे। इसकी वजह से 7 घंटे ही परिसर में सर्वेंक्षण चला। आज एएसआई दिल्ली और भोपाल के आला अधिकारी सुबह 7 बजे भोजशाला में प्रवेश कर चुके हैं। पूरी खबर पढ़ें….
7.15 AM
सीएम मोहन आज गुना दौरे पर रहेंगे
CM Mohan Yadav: आज प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव आज सागर और गुना लोकसभा में चुनाव प्रचार पर रहेंगे। इस दौरान सीएम दो विधानसभाओं के नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। साथ ही कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। लाडली बहनों के साथ भाईदूज मनाएंगे।