Top MP News Today: बंसल न्यूज डॉट कॉम के खास सेगमेंट ‘आज की बड़ी खबरें’ में पढ़िए खबरें फटाफट। इस सेगमेंट में आप मध्यप्रदेश की दिन भर की सभी प्रमुख खबरें ब्रीफ फार्मेट में एक साथ एक ही जगह पर पढ़कर खुद को कम समय में अपडेट रख सकते हैं। पढ़िए सोमवार 25 मार्च 2024 की बड़ी और महत्वपूर्ण खबरें।
22.30 PM
कमलनाथ के गढ़ में अमित शाह का दौरा 27 को
बीजेपी लोकसभा चुनाव में पूरी ताकत के साथ चुनाव प्रचार में जुट गई है। अमित शाह 27 मार्च को कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में चुनावी प्रचार करेंगे। बता दें कि छिंदवाड़ा लोकसभा सीट में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का पहला चुनावी दौरा है।
20.40 PM
कमलनाथ से चर्चा के बाद माने दीपक सक्सेना, नकुलनाथ के बनेंगे प्रस्तावक
कमलनाथ के सबसे करीबी और राइटहैंड माने जाने वाले दीपक सक्सेना ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद दीपक सक्सेना से पूर्व सीएम कमलनाथ ने चर्चा की। चर्चा के बाद दीपक सक्सेना मान गए। अब वे कांग्रेस में ही रहेंगे। बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन जमा करने के दौरान नकुलनाथ के प्रस्तावक भी दीपक सक्सेना बनेंगे। बता दें कि उनके बेटे अजय सक्सेना ने बीजेपी की सदस्यता ले ली है।
05.15 PM
रतलाम की कागज फैक्ट्री में लगी भीषण आग, फैक्ट्री के पास ही मौजूद है रेल गोदाम; आग पर काबू पाने की कोशिश जारी
रतलाम की एक कागज फैक्ट्री में भीषण आग लगने की खबर सामने आई है। इस फैक्ट्री में भारी मात्रा में कागज की रद्दी रखी है, जिसके चलते आग की लपटें दूर-दूर तक नजर आ रही है। फैक्ट्री के पास ही फोर व्हीलर गाड़ियों का शोरूम है, जहां तक आग पहुंचने की खबर सामने आ रही है। घटनास्थल के पास ही रेलवे गोदाम भी मौजूद है। फिलहाल दमकल की टीम मौके पर है और आग बुझाने की कोशिश जारी है।
05.05 PM
रीवा: पेट्रोल पंप पर हंगामा कर रहे थे शराबी, पुलिस ने रोका तो कर दी मारपीट; आरक्षक को चाकू मार किया घायल
रीवा में कुछ शराबियों ने नशे की हालत में पुलिस पर ही हमला कर दिया। खबर के मुताबिक कुछ लोग शराब पीकर पेट्रोल पंप के अंदर हंगामा कर रहे थे। पुलिस उन्हें रोकने पहुंची तो शराबियों ने पुलिस पर ही हमला कर दिया। आरोपियों ने बैकुंठपुर टीआई की वर्दी फाड़ दी तो वहीं एक आरक्षक को भी चाकू मारकर घायल कर दिया। इस हमले में महिलाओं के भी शामिल होने की बात सामने आ रही है। फिलहाल पुलिस टीम पर हमला करने वाले सभी आरोपी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।
04.30 PM
छतरपुर में युवक की गोली मारकर हत्या, बीजेपी जिलाध्यक्ष पर लगे आरोप
छतरपुर के महोबा से सोमवार को गोलीकांड हो गया। खबर के मुताबिक यहां जमीनी विवाद के चलते एक युवक को गोली मार दी गई, युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। फिलहाल छतरपुर एसपी पूरी टीम के साथ मौके पर मौजूद हैं। मृतक के भाई दीपक ने बीजेपी जिला उपाध्यक्ष अभिषेक परिहार पर हत्या के आरोप लगाए हैं।
04.00 PM
उज्जैन में पति ने पत्नी को मारी गोली, सामने आई ये वजह
सोमवार को उज्जैन में एक पति ने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। मामला नागझिरी थाना इलाके का है। खबर के मुताबिक आरोपी पति, पत्नी के चरित्र पर शक करता था। पड़ोसियों की मानें तो दोनों के बीच काफी वक्त से विवाद चल रहा था। पत्नी को गोली मारने के बाद पति ने दोस्त को कॉल भी किया। उसने बताया की मैंने अपनी पत्नी को मार दिया है।
9.00 AM
महाकाल के आंगन से देशभर में शुरू हुआ होली का जश्न
Holi 2024: महाकाल के आंगन से देशभर में होली का जश्न शुरू हुआ। लोग जमकर रंग-गुलाल उड़ा रहे हैं। इसके साथ ही झूमते-नाचते नजर आ रहे हैं।
8.00 AM
उज्जैन महाकाल मंदिर के गर्भगृह में भस्म आरती के दौरान लगी आग
Ujjain Mahakal: उज्जैन से बड़ी खबर सामने आई है, जहां ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर में सोमवार सुबह भस्म आरती के दौरान गर्भगृह में आग लग गई। जिसमें पुजारी समेत 13 लोग झुलस गए। बता दें कि आग आरती के दौरान गुलाल उड़ाने की वजह से भड़की। मंदिर में इस समय हजारों श्रद्धालु मौजूद थे। सभी महाकाल के साथ होली मना रहे थे।