गुना। मध्यप्रदेश के गुना जिले में सहकारिता विभाग के इंस्पेक्टर को धनतेरस के दिन 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एक नियुक्ति मामले में सहकारिता विभाग के इंस्पेक्टर आरके गांगिल ने 80 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी। शनिवार को लोकायुक्त गांगिल को 40 हजार रुपए लेते हुए ट्रेप कर लिया।
बता दें कि फरियादी की शिकायत पर गुना में लोकायुक्त की टीम ने यह कार्रवाई की है। सहकारिता विभाग के इंस्पेक्टर आरके गांगिल की शिकायत लोकायुक्त से की गई थी। जिसमें कुल 80 हजार रुपए रिश्वत मांगे जाने का आरोप गांगिल पर लगाया गया था। लोकायुक्त टीम ने जांच के बाद कार्रवाई करते हुए रिश्वत की पहली किश्त के रूप में 40 हजार रुपए फरियादी से लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
जरूर पढ़ें- Ujjain Bribe News : बिजली कंपनी का सहायक यंत्री रिश्वत लेते गिरफ्तार
जरूर पढ़ें- mp teacher transfer 2022: इस बार OTTMS से होंगे टीचरों के ट्रांसफर और पोस्टिंग
जरूर पढ़ें- interesting fact: घोड़ा बैठता क्यों नहीं, घर में क्यों लगाते हैं सात दौड़ते घोड़ों की तस्वीर
जरूर पढ़ें- Do you know: इसीलिए कहा जाता है “आस्तीन का सांप”, बचकर रहना इनसे