Advertisment

MP Breaking News - बड़ी खबर: राजधानी भोपाल के इन दो बड़े पब्लिक प्लेस को उड़ाने की साजिश में थे HUT के आतंकी

MP Breaking:  मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में सूत्रों के हवाले से बड़ी खबरएक बड़ी खबर सामने आई है। जहां पकड़े गए HUT के आतंकी भोपाल के दो बड़े पब्लिक प्लेस रानी कमलापति स्टेशन और मोतीलाल नेहरू स्टेडियम को उड़ाने की तैयारी में थे। ये आतंकी अनारदाना, बिरयानी, लड्डू जैसे कोडवर्ड उपयोग करते थे।

author-image
Preeti Dwivedi
MP Breaking News - बड़ी खबर: राजधानी भोपाल के इन दो बड़े पब्लिक प्लेस को उड़ाने की साजिश में थे HUT के आतंकी

भोपाल। MP Breaking News - बड़ी खबर: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आई है। यहां पकड़े गए HUT के आतंकी भोपाल के दो बड़े पब्लिक प्लेस रानी कमलापति स्टेशन (Rani Kamalapati Railway Station) और मोतीलाल नेहरू स्टेडियम को उड़ाने की तैयारी में थे। ये आतंकी अनारदाना, बिरयानी, लड्डू जैसे कोडवर्ड का उपयोग करते थे।

Advertisment

MP Election 2023: कमलनाथ की बड़ी घोषणा, 100 यूनिट बिजली बिल माफ, 200 यूनिट होगा हॉफ

शांति का टापू उड़ाने की तैयारी

HUT आतंकियों से पूछताछ में कई राज उगले हैं। जिसमें वे भोपाल को दहलाने की बड़ी साजिश में थे। जिसमें निशाने पर राजधानी को दो बड़े पब्लिक प्लेस रानी कमलापति और मोतीलाल नेहरू स्टेडियम को उड़ाने की तैयारी में थे। जिसकी रैकी उन्होेंने कर ली थी।

कोडवर्ड का इस्तेमाल

संदिग्ध आतंकियों की बतचीत पर किसी को कोई शक न हो इसके लिए वे लड्डू, बिरियानी, अनारदाना जैसे कोडवर्ड का इस्तेमाल किया करते थे। भोपाल को शांति का टापू कहा जाता है, जिसे ये आतंकी अपनी दहशती कार्रवाईयों से दहलाना चाहते थे।

Advertisment

हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी ने इस रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया था, जिसके बाद से यह रेलवे स्टेशन देशभर में चर्चाओं में था। अब यहां आतंकी साजिश रची जाने की बता सामने आने से राजधानी में हड़कंप मचा हुआ है।

MP News: HUT आतंकी को लेकर बड़ा खुलासा, भोपाल के इस कॉलेज का प्रोफेसर था डॉ.कमाल

पांच बड़ी बातें

1. धर्मांतरण कराने में बड़ा हाथ
2. युवाओं का किया करते थे ब्रेनवॉश
3. जाकिर नाइक कनेक्शन भी आया सामने
4. फॉरेन फंडिंग के भी मिले सबूत
5. बड़े हमले की तैयारी में थे आतंकी

Advertisment

एसआईटी करेगी जांच

HUT आतंकी नेटवर्क मामले में एक और बड़ा खुलासा हुआ है। जिसमें बताया गया है कि सौरभ को सलीम बनाने वाले प्रोफेसर कमाल के खिलाफ अब SIT की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। ये भी खबर आ रही है कि बहुत जल्द प्रोफेसर कमाल की गिरफ्तारी हो सकती है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि कमाल और जाकिर नाइक के कनेक्सस की जांच हो रही है।

ये है कारण रानीकमलापति को उड़ाने का —

ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि आतंकी सिमी पर हुई कार्यवाही को लेकर नाराज थे। साथ ही भोपाल के हबीबगंज स्टेशन का नाम बदलकर रानी कमलापति किए जाने से भी उनमें गुस्सा था। जिसके चलते उन्होंने भोपाल के इस वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन को उड़ाने की साजिश की थी। भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में 3 हेलिपेड हैं। जहां पर नेताओं और मंत्रियों के की व्यवस्था होती है। इसलिए ये आतंकियों के निशाने पर था।

MP Breaking News, बड़ी खबर, MP News, HUT के आतंकी

MP news mp breaking mp big breaking news rani kamalapati railway station HUT के आतंकी motilal nehru stadium bhopal
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें