Advertisment

MP Borewell Tanmay : मात्र 3 फीट की दूरी पर तन्मय, मंत्री परमार बोले; जिसकी गलती होगी उसपर कार्रवाई होगी

author-image
Bansal News
MP Borewell Tanmay : मात्र 3 फीट की दूरी पर तन्मय, मंत्री परमार बोले; जिसकी गलती होगी उसपर कार्रवाई होगी

बैतूल। बोरवेल में फंसे तन्मय को अब तक बाहर नहीं निकाला जा सका है। हलांकि, रेस्क्यू का काम युद्ध स्तर पर जारी है। 6 साल के तन्मय के इंतजार में उसकी मां ज्योति साहू की तबीयत बिगड़ने लगी है। मांडवी गांव के जिस बोरवेल में तन्मय फंसा हुआ है, उसके चारों ओर लोगों की भीड़ लगी हुई है। सभी उसकी एक झलक पाना चाहते हैं। इस बीच प्रशासन भी अपनी पूरी तकत से रेस्क्यू में जुटा हुआ है, लेकिन एक मां की पीड़ा को कोई भी बयां नहीं कर सकता। वह लगातार भगवान के नाम जप रही है कि उसका बच्चा बोरवेल से सुरक्षित बाहर निकल आए। इसके लिए सीएम से भी गुहार लगाई, लेकिन अब तक तन्मय बाहर नहीं आ सका है। तन्मय को दखने के लिए लोग ठिठुराती ठंड में भी टकटकी लगाए बैठे हुए हैं कि उसे बाहर निकाल लिया जाए।

Advertisment

शुक्रवार को तन्मय के रेस्क्यू ऑपरेशन का चौथा दिन है। बोरवेल के पास मिट्टी की खुदाई करने के बाद तन्मय तक पहुंचने के लिए सुरंग बनाई जा रही है। करीब 3 फीट की दूरी बाकी है। यहां चट्टान आ जाने सामने आ जाने के कारण रेस्क्यू टीम को परेशानी आ रही है। बताया जा रहा है कि बचे हुए रेस्क्यू में चट्टान काटने के लिए करीब 8 से 10 घंटे का समय लग सकता है। इस मामले में मध्य प्रदेश के मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि नीचे एक बड़े पत्थर के आने के कारण आज रफ़्तार थोड़ी धीमी हो गई है। ज़िला प्रशासन की कोशिश है कि बचाव अभियान जल्द खत्म हो जाए मगर कुछ परिस्थितियों के कारण देरी हो रही है। इसमें जिसकी गलती होगी उस पर कार्रवाई होगी।

अब तक इस तरह चला के रेस्क्यू

- 6 दिसंबर की शाम तन्मय खेलते हुए बोरवेल में गिर गया था।
- तन्मय के गिरने के एक घंटे बाद से ही बचाव कार्य शुरू कर दिया गया था।
- जिला प्रशासन, एसडीईआरएफ व एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू में जुटी।
- तन्मय के पिता सुनील साहू, माता ज्योति व अन्य लोग उसके सकुशल निकलने की कामना लगातार कर रहे हैं।
- 400 फीट गहरे बोरवेल में करीब 45 फीट पर तन्मय के फंसे होने की जानकारी है।
- करीब 45 फीट तक बोरवेल के पास मिट्टी खोदी गई।
- करीब साढ़े सात फीट की आड़ी सुरंग खोदी जा रही है।
- अब सिर्फ 3 फीट खुदाई बाकी है।
- आड़ी सुरंग खोदने में सामने चट्टान आ जाने के कारण 8 से 10 घंटे लगने की आशंका है।
- अब मात्र डेढ़ फीट की दूरी पर तन्मय के होने की जानकारी है।
- प्रभारी मंत्री इंदर सिंह परमार भी घटना स्थल पर पहुंचे।

Advertisment
NDRF madhya pradesh Betul मध्यप्रदेश rescue administration borewell operation बैतूल Tanmay तन्मय बोरवेल Mandvi Village underway मांडवी गांव
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें