CM Protsahan Yojana: मध्य प्रदेश की सरकार द्वारा पिछले कई सालों से 10वी एवं 12वी के मेधावी छात्रों को अच्छे अंक लाने पर फ्री लैपटॉप प्रदान कर रहीं हैं इसकी शुरुआत मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा की गई थी।
फ्री लैपटॉप योजना के माध्यम से छात्रों को लैपटॉप दिए जा रहे हैं, और अब प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी द्वारा इस योजना का लाभ प्रदेश के मेधावी छात्रों को दिया जाएगा।
मिल सकता है मोबाइल और कैश भी
इस साल भी टॉपर्स को सरकार की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा। इसमें टॉपर्स को मोबाइल, कैश और लैपटॉप दिया जा सकता है। यही नहीं इस साल 12वीं में 60 पर्सेंट नंबर वालों को भी फायदा मिल सकता है।
बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार ने पिछले साल 2023 में घोषणा की थी कि सरकारी स्कूलों में बारहवीं कक्षा के छात्रों को परीक्षा में 60 प्रतिशत या उससे अधिक नंबर प्राप्त करने पर लैपटॉप मिलेगा।
इससे पहले पहले पात्रता मानदंड 75 प्रतिशत या उससे अधिक था जोकि अब 60 प्रतिशत कर दिया गया है।
CBSE बोर्ड से पास स्टूडेंट्स को लाभ मिलेगा
सरकार के द्वारा CBSE एवं ICSE से 12वीं में 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के कॉलेज का फीस सरकार के जरिए दिया जाएगा। हालांकि, इस योजना का लाभ उन्हीं विद्यार्थियों को मिलेगा जिनके अभिभावकों की सालाना आय छह लाख रुपये से कम है।
मेधावी छात्रों को मिलेगा ई- स्कूटी
इस वर्ष प्रदेश सरकार द्वारा मेधावी छात्रों को ई- स्कूटी योजना के तहत 12वी में अच्छे अंक लाने पर बालिकाओं ई- स्कूटी प्रदान की जाएगी।
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा बेटियों के साथ बेटों को भी अब फ्री में स्कूटी देने की घोषणा की गई है। इस योजना में फ्री में मध्यप्रदेश के छात्र- छात्रों को ई-स्कूटी दी जाएगी।
ई-स्कूटी योजना के तहत मध्यप्रदेश में इस वर्ष 2024 में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले बालक एवं बालिकाओं का चयन किया जाएगा।
पहले केवल प्रदेश की बालिकाओं को ही इस योजना के तहत स्कूटी प्रदान करने का ऐलान किया गया था। लेकिन अब प्रदेश के 12वीं में अच्छे अंको से उत्तीर्ण होने वाले छात्रों को भी ई-स्कूटी प्रदान की जाएगी।
पिछले साल बांटी जा चुकी 78 हजार छात्रों को राशि
आपको बता दें कि, पिछले शेक्षणिक सत्र में भी प्रदेश के 78 हजार 641 छात्रों को लैपटाप खरीदने के लिए सरकार की तरफ से राशि बांटी गई थी।
साल 2009 – 10 में जब ये योजना शुरू हुई थी। योजना की शुरुआत में 85 फीसदी से अधिक अंक लाने वाले स्टूडेंट्स को लैपटाप दिया गया था।
मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के तहत MP बोर्ड से 75 फीसदी से अधिक अंक लाने वाले छात्रों को अब ये राशि प्रदान की जाएगी।