MP Board Time Table 2021: मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (MPBSE) की 10वीं और 12वीं परीक्षा 2021 के लिए डेटशीट जारी कर दी गई है। छात्र परीक्षा का शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।
बता दें कि, मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) के अधिकारियों ने जानकारी दी थी कि 28 जनवरी को परीक्षा समिति की बैठक के बाद समय सारिणी जारी कर दी जाएगी। टाइम टेबल के अनुसार, दसवीं की परीक्षा 30 अप्रैल से शुरू होगी 12वीं की 1 मई से प्रारंभ होगी। पहली बार बोर्ड परीक्षा सुबह 8 बजे से 11 बजे तक ली जाएगी। गर्मी के कारण इस बार यह परीक्षा 1 घंटे पहले शुरू होगी।