MP Board Time Table 2021: मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (MPBSE) की 10वीं और 12वीं परीक्षा 2021 के लिए आज डेटशीट जारी की जाएगी। डेटशीट जारी होने के बाद छात्र परीक्षा का शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।
बता दें कि, मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) के अधिकारियों ने जानकारी दी थी कि 28 जनवरी को परीक्षा समिति की बैठक के बाद समय सारिणी जारी कर दी जाएगी। वहीं अगर की मानें, तो 10वीं और 12वीं परीक्षा 2021 का टाइम टेबल आज जारी कर दिया जाएगा। ऐसे में उम्मीदवारों को वेबसाइट पर नजर बनाए रखना चाहिए।
परीक्षा का नया पैटर्न
नए परीक्षा पैटर्न के अनुसार, अब सभी विषयों में 30 प्रतिशत ऑब्जेक्टिव (1 अंकीय), 30 प्रतिशत लघु उत्तरीय (3 अंकीय) और 40 प्रतिशत तार्किक (4 अंकीय) प्रश्न शामिल होंगे। परीक्षा में अब दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों को हटा दिया गया है। नए पैटर्न के मुताबिक, सभी विषयों में एक अंक, तीन अंक और चार अंक के ही प्रश्न होंगे। इससे पहले, बोर्ड परीक्षा में 25 प्रतिशत ऑब्जेक्टिव और 75 प्रतिशत लघु व दीर्घ उत्तरीय प्रश्न होते थे।
इस बार बोर्ड परीक्षा में होंगे ये बदलाव
माशिमं ने इस साल बोर्ड परीक्षा को लेकर कई बदलाव भी किए हैं। नए परीक्षा पैटर्न का ब्लू प्रिंट ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है। नए परीक्षा पैटर्न के मुताबिक, इस साल दो बार परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। जिसके अनुसार अगर कोई छात्र 30 अप्रैल से शुरू होने वाली परीक्षा में असफल हो जता है ते उसे दोबारा परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा। एमपी बोर्ड ने 2021 की बोर्ड परीक्षा में 30 प्रतिशत वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न शामिल करने का निर्णय लिया है।