Advertisment

MP Board: इस बार नहीं मिलेगी सप्लीमेंट्री, फेल छात्र सीधे दूसरी परीक्षा में हो सकेंगे शामिल

author-image
BP Shrivastava
MP Board New Rules

हाइलाइट्स

  • एमपी बोर्ड ने 10वीं-12वीं परीक्षा में सप्लीमेंट्री खत्म की
  • फेल छात्रों के लिए जुलाई- अगस्त में होगी दूसरी परीक्षा
  • श्रेणी सुधार के परीक्षार्थी भी दूसरी परीक्षा में हो सकेंगे शामिल
Advertisment

MP Board New Rules: मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MP Board) की 10वीं और 12वीं परीक्षा परिणाम इस बार छात्रों के लिए नई व्यवस्था के साथ आएंगे। अब फेल छात्रों को सप्लीमेंट्री की पात्रता नहीं दी जाएगी। इसके बजाय वे जुलाई-अगस्त 2025 में आयोजित होने वाली दूसरी परीक्षा में शामिल होकर दोबारा पास होने का मौका पा सकेंगे।

मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं और बारहवीं की परीक्षा में इस बार परीक्षार्थी पास होंगे या फेल। उन्हें सप्लीमेंट्री की पात्रता नहीं दी जाएगी।

publive-image

publive-image

publive-image

publive-image

अब तक थी ये व्यवस्था

यहां बता दें, पिछले शिक्षा सत्र तक हर साल 10वीं की सप्लीमेंट्री में 32 प्रतिशत परीक्षार्थी फेल हो जाते थे। जबकि हर साल करीब 12 प्रतिशत परीक्षार्थियों की सप्लीमेंट्री आती थी।

Advertisment

इसके अलावा 2024 तक 10वीं में दो विषयों में और 12वीं में एक विषय में फेल होने पर सप्लीमेंट्री की पात्रता होती थी। इससे ज्यादा विषय में जो परीक्षार्थी फेल होता था, उसे दोबारा उस कक्षा की पूरी परीक्षा देनी पड़ती थी।

पिछ‌ले साल 10वीं-12वीं का रिजल्ट

पिछले साल 10वीं का परीक्षा परिणाम 58.10 प्रतिशत रहा था। इसी तरह 12वीं का परिणाम 64.49 प्रतिशत रहा था। 10वीं में 1,15,839 परीक्षार्थियों को सप्लीमेंट्री आई थी। जबकि 12वीं 1,04,727 परीक्षार्थियों को सप्लीमेंट्री की पात्रता मिली थी।

सप्लीमेंट्री का प्रावधान खत्म

एमपी बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि मई के पहले सप्ताह में रिजल्ट घोषित होने की संभावना है। लेकिन, इसमें किसी को सप्लीमेंट्री नहीं दी जाएगी। जो परीक्षार्थी फेल हो जाएंगे, वे जुलाई-अगस्त में होने वाली दूसरी परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।

Advertisment

दूसरी परीक्षा में कौन छात्रा हो सकेंगे शामिल ?

खास बात यह है कि परीक्षार्थी कितने भी विषयों में फेल हुआ हो वह दूसरी परीक्षा में बैठ सकता है। सिर्फ यही नहीं, जो विद्यार्थी पास हो जाएंगे, वे भी नंबर बढ़ाने के लिए दूसरी परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। एमपी बोर्ड के सचिव केडी त्रिपाठी ने बताया कि इस बार दो परीक्षा होने से सप्लीमेंट्री का प्रावधान नहीं रहेगा। श्रेणी सुधार के अलावा फेल होने पर भी दूसरी परीक्षा में शामिल होकर पास होने का अवसर रहेगा।

ये भी पढ़ें:  MP में CM का समाधान ऑनलाइन: सतना में किसान को भुगतान में‌ देरी पर एक्शन, आपूर्ति निगम का DM सस्पेंड, 2 की सेवाएं समाप्त

पिछले 7 साल की पूरक परीक्षा का रिजल्ट

वर्ष10वीं - छात्र संख्या10वीं - पास %12वीं - छात्र संख्या12वीं - पास %
20181,09,66674.97%1,01,17868.28%
20191,20,01566.54%85,916-
20201,37,80859.36%1,21,697-
2021कोरोना विशेष व्यवस्था100%कोरोना विशेष व्यवस्था65.63%
202285,32168.02%90,15173.61%
202395,32868.88%1,28,76166.09%
20241,15,83967.54%1,04,72767.63%
Advertisment

टिप्पणी: वर्ष 2021 में कोविड-19 के कारण परीक्षाएं विशेष परिस्थिति में आयोजित हुई थीं, इसलिए पास प्रतिशत पर असर पड़ा।

MP Summer Sports Camp-2025: सभी 10 संभागों से लेकर 313 ब्लॉक तक लगेंगे शिविर, इस डेट तक करा सकेंगे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

MP Summer Sports Camp-2025

MP Summer Sports Camp-2025: खेल एवं युवा कल्याण विभाग इस साल भी पूरे मध्यप्रदेश में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर-2025 आयोजित कर रहा है। इसका सांकेतिक शुभारंभ गुरुवार, 1 मई को भोपाल स्थित टीटीनगर स्टेडियम में खेल मंत्री विश्वास सारंग ने किया। ये खेल शिविर प्रदेश के सभी 10 संभागों, 45 जिलों और 311 ब्लॉक में आयोजित किए जा रहे हैं। इन शिविरों में करीब एक लाख बच्चे और युवा हिस्सा लेंगे। शिविर में भाग लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा दी गई है। इसका लिंक खबर में आगे दिया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

mp board exam mp board 2025 Supplementary Ended 10th-12th Result 2025 MP Board New Rules
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें