Advertisment

MP Board Supplementary Exam 2025: 10वीं और 12वीं की दूसरी मुख्य परीक्षा का टाइम टेबल घोषित, 17 जून से शुरू होगी परीक्षा

मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल वर्ष 2025 में हाईस्कूल और हायर सेकंडरी में असफल रहे छात्रों को दूसरा मौका दे रहा है। इसमें अपनी सफलता से नाखुश छात्र भी अंक बढ़ाने के उद्देश्य से दोबारा परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। एमपी बोर्ड की ओर से हायर सेकंडरी और हाईस्कूल की दूसरी परीक्षा का टाइम टेबल घोषित कर दिया है।

author-image
sanjay warude
MP Board Supplementary Exam 2025 Dates

हाइलाइट्स

  • एमपी में 10वीं, 12वीं के कुल 506704 छात्र असफल
  • नियमित, प्राइवेट, दृष्टिहीन सहित अन्य एकसाथ देंगे परीक्षा
  • कक्षा 10वीं की 26 जून, 12वीं की 5 जुलाई तक परीक्षा
Advertisment

MP Board Supplementary Exam 2025 Dates: मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MP Board Secondary Education) वर्ष 2025 में हाईस्कूल (High school) और हायर सेकंडरी (Higher secondary) में असफल (failed) रहे छात्रों को दूसरा मौका दे रहा है। इसमें अपनी सफलता से नाखुश छात्र भी अंक बढ़ाने के उद्देश्य से दोबारा मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

एमपी बोर्ड की ओर से हायर सेकंडरी और हाईस्कूल की दूसरी मुख्य परीक्षा का टाइम टेबल घोषित कर दिया है। नियमित (Regular), प्राइवेट (Private), दृष्टिहीन (Blind), मूकबधिर (Deaf) (दिव्यांग) परीक्षार्थियों की परीक्षाएं समान रूप से एक ही तारीख और समय पर होगी। 7टाइम टेबल (time table) बोर्ड की वेबसाईटwww.mpbse.nic.inपर भी देखे जा सकते हैं। एमपी (MP) देश का तीसरा राज्य बना, जो दूसरी मुख्य परीक्षा कराएगा।

हाईस्कूल और हायर सेकंडरी कक्षाओं की दूसरी परीक्षा 17 जून से शुरू होगी। हायर सेकंडरी स्कूल की परीक्षा 5 जुलाई 2025 तक आयोजित की जाएगी। जबकि हाईस्कूल की परीक्षा 26 जून 2025 तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा का समय सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक रहेगा। निर्धारित समय से एक घंटे पहले यानी सुबह 8 बजे परीक्षा केंद्र पर उपस्थित रहना होगा।

Advertisment

10वीं में सबसे ज्यादा असफल

मध्यप्रदेश की हाईस्कूल और हायर सेकंडरी परीक्षा में कुल 506704 छात्र असफल हुए हैं। जिसमें हायर सेकंडरी में कुल 221839 छात्र असफल हुए हैं। इनमें 153144 छात्र नियमित और 68695 छात्र प्राइवेट शामिल हैं। इसी तरह हाईस्कूल में कुल 284865 छात्र असफल रहे हैं। जिनमें 191354 नियमित और 93511 प्राइवेट छात्र शामिल हैं।

publive-image

publive-image

MP Board 12th 2025: बारहवीं में सतना की प्रियल द्विवेदी ने किया टॉप, 74.48% स्टूडेंट पास, लड़कियों ने फिर मारी बाजी

MP Board 12th 2025 Result Live Update Satna Priyal Dwivedi

MP Board 12th Toppers List 2025: आज माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से कक्षा बारहवीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है।  जिसमें सतना की प्रियल द्विवेदी ने 500 में से 492 अंक हासिल किए हैं। आपको बता दें इस बार 12वीं का कुल रिजल्ट 74.48% रहा है।  इस बार की सबसे खास बात ये है कि एक बार फिर से लड़कियों ने ही बाजी जारी है। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें...

Advertisment
madhya pradesh mpnews hindinews bhopalnews MPBoardSupplementaryExam2025 TimeTableDates10th12thDetails MPBoardSupplementaryExam2025Dates MPBoardSupplementaryExam 2025TimeTableDates Update MPBoardSupplementary MPBoardExam2025Dates
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें